Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक ने बच्ची से पूछा मम्मी-पापा कैसे सोते हैं, गिरफ्तार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 04:55 PM (IST)

    बच्चों ने बताया कि शिक्षक आये दिन किशोरियों से अश्लील बातें करता था। आज दयाशंकर मिश्र ने मलाक रजाकपुर निवासी कक्षा सात की एक छात्रा के साथ वही हरकत दोहराई।

    प्रतापगढ़ (जेएनएन)। मासूम बच्ची के साथ गंदे सवाल करने पर आज जिले में एक शिक्षक की जमकर पिटाई की गई और उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला कुंडा तहसील के हथिगावां थाना क्षेत्र का है। यहीं पर सीओ जिया उल हक की हत्या की दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के हथिगवां थाना क्षेत्र के मलाक रजाकपुर ग्राम सभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय किलानापुर में तैनात अहिबरनपुर निवासी प्रधानाध्यापक दयाशंकर मिश्र को मासूम छात्राओं के साथ साथ अश्लील हरकत और बातचीत करने पर ग्रामीणों ने पीट दिया। इसके बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    पीएम की फोटो वाली ड्रेस पहनने पर राखी सावंत के खिलाफ कोर्ट में वाद

    बच्चों ने बताया कि शिक्षक आये दिन किशोरियों से अश्लील बातें करता था। आज दयाशंकर मिश्र ने मलाक रजाकपुर निवासी कक्षा सात की एक छात्रा के साथ वही हरकत दोहराई। बच्ची ने इसका विरोध किया। स्कूल की आधा दर्जन अन्य लड़किया भी उसके साथ हो ली।

    कासगंज में कार में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए रईसजादे, पुलिस ने छोड़ा

    इन सबने शिक्षक पर अश्लील बातें और छेडख़ानी करने का आरोप लगाया और परिवार के लोगों को बुला लिया। लड़कियों की शिकायत पर पहुचे गांव वालों ने इस शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

    बरेली में कार में अश्लील हरकत करते तीन गिरफ्तार

    छात्राओं का कहना था कि यह शिक्षक आए दिन उनके साथ अश्लील बातें करता था। कभी कहता मम्मी-पापा कहा सोते हैं। मम्मी तो टांग फैला कर सोती है। वह और भी अश्लील बातें करता है।