Move to Jagran APP

भोपाल में आतंकियों के हमले में यूपी का सिपाही शहीद

बलिया के रमाशंकर यादव की आज भोपाल जेल के बाहर आतंकियों ने हत्या कर दी। आतंकियों को रोकने के दौरान शहीद रमा शंकर यादव की एक बेटी का नौ दिसंबर को विवाह होना है। उनके दो पुत्र सेना में हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 31 Oct 2016 03:46 PM (IST)Updated: Tue, 01 Nov 2016 09:44 AM (IST)

बलिया (जेएनएन)। भोपाल में आज जेल से फरार होने के दौरान सिमी के आतंकियों की फायरिंग में उत्तर प्रदेश का एक सिपाही शहीद हो गया है। बलिया के रमाशंकर मध्य प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं।

बलिया के रमाशंकर यादव की आज भोपाल जेल के बाहर आतंकियों ने हत्या कर दी। आतंकियों को रोकने के दौरान शहीद रमा शंकर यादव की एक बेटी का नौ दिसंबर को विवाह होना है। उनके दो पुत्र सेना में हैं।

देश व कर्त्तव्य पथ पर अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीराें की फेहरिस्त में बागी भूमि के एक और जवान का नाम जुड़ गया। उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त करने वाले दुबहड़ डेरा निवासी राजेश यादव के बाद हल्दी थाना क्षेत्र के राजपुर एकौना निवासी रमाशंकर यादव रविवार की देर रात भोपाल जेल से भाग रहे सिमी आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। घटना की सूचना पर जवान के गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

पढ़ें- सिमी के आतंकियों के फरार होने के बाद से यूपी में हाई अलर्ट

राजपुर एकौना निवासी स्व.हरिहर यादव की पांच संतानों में दूसरे नंबर के रमाशंकर मध्य प्रदेश कारागार पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे। जेल में निरुद्ध सिमी अतंकी जब रविवार की देर रात जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर भागने लगे तो रमाशंकर ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास किया पर आठ की संख्या में आतंकियों के होने के कारण वे उन पर भारी पड़े और गला रेत कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया।

पढ़ें- खंडवा जेल से भागे सिमी आतंकियों के निशाने पर थे संघ के दफ्तर

हेड कांस्टेबल रमाशंकर भले ही आतंकियों को नहीं रोक पाए पर कर्त्तव्य पथ पर शहीद होकर अपना तथा अपनी मिट्टी का नाम अमर कर गए। रमाशंकर के शहादत की खबर जैसे उनके पैतृक गांव पहुंची पूरा गांव शाेक में डूब गया। हालांकि गांव पर रमाशंकर के भाई राजकुमार यादव और उनके दूसरे भाई उमाशंकर की बहू सुनीता ही थीं जिनका रो-रो कर बुरा हाल था। पूरा गांव इससे मर्माहत था और रमाशंकर के कृत्याें को याद कर ढबढबा जा रहा था। रमाशंकर के दो पुत्र शंभू व प्रभु हैं जबकि एक बेटी सोनिया है जिसकी शादी आगामी नौ दिसंबर को भोपाल से ही होनी थीं। घटना की जानकारी हाेते ही सोमवार की सुबह उमाशंकर की पत्नी प्रेम ज्योति देवी व इनकी बहू शीला देवी भोपाल के लिए रवाना हो गई है।

तस्वीरें: भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के 8 आतंकी एनकाउंटर में ढेर

आज जब आतंकी जेल से भागे तो रमाशंकर ने उनके मोर्चा लेने का प्रयास किया लेकिन बलिया के राजपुर हल्दी के निवासी रमाशंकर यादव पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उनके हमले में सिपाही रमाशंकर शहीद हो गए। बलिया में जब उनके शहीद होने की खबर पहुंची तो वहां पर कोहराम मच गया।

पढ़ें- जानिए, आतंकी संगठन 'सिमी' के बारे में 10 बड़ी बातें

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जेल से फरार होने से पहले आज सिमी के आतंकवादियों ने जेल में तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी। सिपाही की पहचान यूपी के बलिया के रहने वाले रमाशंकर के रूप में हुई। सिपाही रमाशंकर बलिया के राजपुर के हल्दी के निवासी थे। उनकी बेटी की नौ दिसम्बर को शादी है। उनके दोनों बेटे सेना में जवान हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

पढ़ें- हाईअलर्ट पर सात राज्य, उत्तर प्रदेश से गायब 80 सिमी आतंकी

गौरतलब है कि भोपाल की जेल से फरार होने के पहले रात दो से तीन बजे जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी के आठ आतंकियों ने बैरक तोडऩे के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी। इसके बाद जेल में ओढऩे के काम आने वाली चादर की मदद से आतंकी दीवार फांदकर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने नौ घंटे बाद सभी आठ सिमी आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस और आतंकियों के बीच जेल से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाके में यह मुठभेड़ हुई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.