Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन ऑफर: मात्र 49 रुपये में मिल सकता है एप्पल आईपैड एयर 2, करना होगा ये

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 01:50 PM (IST)

    एप्पल आईफोन 7 के लांच से पहले हम आपके लिए एक ऑफर लेकर आएं हैं जिसके तहत एप्पल आईपैड एयर 2 महज 49 रुपये में मिल रहा है

    एप्पल आईफोन 7 के लांच से पहले हम आपके लिए एक ऑफर लेकर आएं हैं जिसके तहत यूजर्स एप्पल आईपैड एयर 2 महज 49 रुपये में जीत सकते हैं। ये ऑफर दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के mydelights द्वारा दिया जा रहा है। इसके तहत ग्राहक को महज कुछ सवालों के जवाब देने होंगे जिसके एवज में ग्राहक एप्पल आईपैड एयर 2 को सिर्फ 49 रुपये में जीत पाएंगे। इसके साथ ही ग्राहकों को 100 फीसदी मनी बैक की सुविधा भी दी गई है। आपको बता दें कि एप्पल आईपैड एयर 2 की वास्तविक कीमत 29,000 रुपये से भी ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे पा सकते हैं महज 49 रुपये में एप्पल आईपैड एयर 2?

    1. इसके लिए यूजर्स को http://m.mydelights.in/.pr/348 इस लिंक पर जाना होगा।

    2. इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें सबसे ऊपर की तरफ YES का ऑप्शन दिया गया होगा। इसपर टैप कर दें।

    3. आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको आपका वाउचर नंबर दिया गया होगा।

    4. यहां आपको एक नंबर भी दिया गया होगा *778*1# (टोलफ्री) जिसपर आपको कॉल करना है।

    5. इस दौरान आपसे 49 सवाल पूछे जाएंगे जिनका आपको एकदम सही जवाब देना है।

    6. अगर आप सभी सवालों के सही जवाब देते हैं तो आपको मौका मिलेगा 49 रुपये में एप्पल आईपैड एयर 2 जीतने का।

    नोट: अगर आपको इस ऑफर के तहत प्रोडेक्ट नहीं मिलता है तो आपके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस जिओ प्लान्स नहीं रहेंगे सबसे सस्ते, न्यूनतम टैरिफ प्लान्स लाकर बीएसएनएल देगा कड़ी टक्कर

    आज लांच होगा एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस, जानें अब तक की डिटेल्स

    रिलायंस ब्रॉडबैंड की छप्परफाड़ स्पीड, मिलेगी 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड