Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 179 रुपये का ये डिवाइस बिना एक्सरसाइज 5 किलो कम करेगा वजन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 06:10 PM (IST)

    क्या आप मोटे हो गए हैं। क्या आपको एक्सरसाइज करने में आलस आता है या डायट करना बुरा लगता है। या फिर जिम में पैसे बर्बाद करना पसंद नहीं है

    क्या आप मोटे हो गए हैं। क्या आपको एक्सरसाइज करने में आलस आता है या डायट करना बुरा लगता है। या फिर जिम में पैसे बर्बाद करना पसंद नहीं है। अब ये तो हर दूसरे व्यक्ति का हाल है। लेकिन चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसका इलाज भी हमारे पास है। हम आपको कुछ ऐसे प्रोडेक्ट्स के बारे में बताएंगे जो आपके जिम की कीमत से बहुत कम है। इन डिवाइस की कीमत 500 रुपये से भी कम है। तो चलिए आपको इनके बारे में बता देते हैं।

    Weight Loss Magnetic Slimming Toe Ring

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी कीमत 179 रुपये है। इससे आप अपना 5 किलो तक वजन कम कर सकते हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। इसे सिर्फ आपको कहीं भी जाते समय पहनना होगा। ये डिवाइस मेटाबॉलिजम प्रोसेस को बढ़ाएगी।

    Body Muscle Electronic Mini Massager

    इसकी कीमत 210 रुपये है। इसमें 4 LED लाइट्स दी गई हैं जो मसाज की इंटेंसिटी फिक्स करती हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक मसाज दिया जाएगा। इसे आप बैठे हुए या लेटे हुए भी यूज कर सकते हैं।

    Mini Usb Electric Massager

    इसकी कीमत 115 रुपये है। ये आसानी से बैग में फिट हो सकता है। ये स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होने में सक्षम है। ये डिवाइस वाइब्रेट करता है और इसे ऑयल मसाज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर इसकी बैटरी खत्म हो जाती है तो इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूज किया जा सकता है।

    Portable Neckline Slimmer Thin Chin Exerciser

    इसकी कीमत 210 रुपये है। इसमें फ्लेक्सिबल रबर बेस दिया गया है जिसके जरिए नेकलाइन में मसाज किया जा सकता है। ये गले और गालों की चर्बी को घटाती है। ये एक इलेक्ट्रिक पल्स मसाजर है।

    Mini 3D Slimmer Full Body Handheld Massager

    इसकी कीमत 463 रुपये है। इसमें सिलिकॉन रोलर्स है जो फैट टिश्यू कम करने में मदद करता हैं।

    Sauna Belt Slimming Belt

    इसकी कीमत 295 रुपये है। इससे पेट का फैट कम होता है। अगर आपको बैकपेन है तो उसमें भी आराम मिलता है। ये डिवाइस हैवी वेट लॉस के लिए कारगर है।

    DivineXt 8in1 Digital Electric Slimming Body Massager Acupuncture

    इसकी कीमत 425 रुपये है। ये बायॉनिक थैरपी पर काम करती है। इसे ट्रैवल करते समय, सोते समय और टीवी देखते समय भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़े,

    अब खरीद के लिए उपलब्ध है 32 इंच का अबतक का सबसे सस्ता टेलीविजन, 9900 रुपये है कीमत

    सैमसंग का 13290 रुपये का ये फोन मिल रहा है 2000 रुपये से भी कम कीमत में

    छप्परफाड़ ऑफर! ये कंपनी दे रही है देश के हर कोने में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग