Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीद के लिए उपलब्ध है 32 इंच का अबतक का सबसे सस्ता टेलीविजन, 9900 रुपये है कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 05:37 PM (IST)

    क्या आपने भी फ्रीडम 251 को बुक किया था। क्या आपको आपका फ्रीडम 251 स्मार्टफोन मिल गया है। अगर नहीं, तो चिंता करने की जरुरत नहीं है

    क्या आपने भी फ्रीडम 251 को बुक किया था। क्या आपको आपका फ्रीडम 251 स्मार्टफोन मिल गया है। अगर नहीं, तो चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि रिंगिंग बेल्स कंपनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 31.5-inch Freedom 9900 HD LED TV की बुकिंग शुरु कर रही है। ये इस कंपनी का सबसे सस्ता एलईडी टीवी है। इसकी कीमत 9,900 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि वो इस टीवी की डिलीवरी 16 अगस्त को करना शुरु कर देगी। लेकिन कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो इतने सारे टीवी एक दिन में कैसे डिलीवर करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टीवी को बुक करने के लिए आप रिंगिंग बैल्स की ऑफिशियल साइट (http://ringingbells.co.in/) पर जा सकते हैं। ये टीवी कैश ऑन डिलीवरी पर ही दिया जाएगा।

    Ringing Bells Freedom 9900 TV के फीचर्स:

    इस टीवी में 1366×768 का रेजोल्यूशन दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट्स और 2 स्पीकर्स दिए गए हैं।

    माना जा रहा है कि लोग इस टीवी को भारी मात्रा में ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने आज तक हर ऑर्डर के फ्रीडम 251 को डिलीवर नहीं किया है। तो ग्राहकों के लिए इस डील पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

    यह भी पढ़े,

    सैमसंग का 13290 रुपये का ये फोन मिल रहा है 2000 रुपये से भी कम कीमत में

    छप्परफाड़ ऑफर! ये कंपनी दे रही है देश के हर कोने में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग

    हर 10000 रुपये से ऊपर के स्मार्टफोन पर रिलायंस जियो दे रहा है ऑफर वाली फ्री 4जी सिम