Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग स्मार्टफोन्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये हैं शानदार मौका, पाएं भारी डिस्काउंट!

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 12:21 PM (IST)

    अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो अब आपके लिए बेहतर मौका है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर अपने उपभोक्ताओं के लिए होली ऑफर के तहत सैमसंग फोन्स पर शानदार डिस्काउंट लेकर आया है

    नई दिल्लीः होली आ ही गई है और साथ ही अपने साथ लाई है ढ़ेर सारे डिस्काउंट ऑफर । ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो अब आपके लिए बेहतर मौका है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर अपने उपभोक्ताओं के लिए होली ऑफर के तहत सैमसंग स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: मात्र 11 रुपये में पाएं 3G और 4G इंटरनेट डाटा

    सैमसंग के इन डिवाइसेज पर मिल रहा है डिस्काउंट
    Samsung Galaxy ON5, ON7 और Galaxy Core Prime.

    1.Samsung Galaxy ON5- लांच के समय इसकी कीमत 8,990 रुपये रखी थी लेकिन अब इस डिवाइस पर 400 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह 7,990 रुपये में मिल रहा है।

    2.Samsung Galaxy ON7: लांच के समय इसकी कीमत 10,990 रुपये थी लेकिन 400 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह आपको 9,790 रुपये में मिल रहा है।

    3.Samsung Galaxy Core Prime: सबसे शानदार डिस्काउंट इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का मिल रहा है और अब आप इसे 5,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

    पढ़े: पोर्न देखकर कर दिया डिलीट, फिर भी पकड़े जाएंगे आप!

    Samsung Galaxy ON5 की स्क्रीन 5 इंच 720×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, इसका प्रोसेसर 1.3GHz है 1.5 जीबी रैम के साथ है, ऑटोफोकस फ्लैश के साथ रियर कैमरा 8एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है। Samsung Galaxy ON7 की स्क्रीन 5.5 इंच 720×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है और रियर कैमरा 13एमपी है और इसकी बैटरी 3000mAh है।