Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 11 रुपये में पाएं 3G और 4G इंटरनेट डाटा

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 01:05 PM (IST)

    आप अगर इंटरनेट के बढ़ते खर्चे से परेशान है तो खुश हो जाएं क्योंकि अब मात्र 11 रुपये में आपको 3G और 4G इंटरनेट पैक मिल रहा है। यकीन नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है। आइडिया में 11 रुपये का रीचार्ज करें और 30MB का 3G डाटा पाएं

    आप अगर इंटरनेट के बढ़ते खर्चे से परेशान है तो खुश हो जाएं क्योंकि अब मात्र 11 रुपये में आपको 3G और 4G इंटरनेट पैक मिल रहा है। यकीन नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है। आइडिया में बस 11 रुपये का रीचार्च करें और 30MB का 3G डाटा एक दिन की वैधता के साथ पाएं। इस ऑफर का फायदा उन यूजर्स के लिए ज्यादा है जो वैसे तो 2G को इस्तेमाल करते है लेकिन किसी एक दिन के लिए अगर उन्हें फास्ट इंटरनेट चाहिए तो इस एक दिन की वैलिडिटी वाले 3G इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है। कम कीमत में 3G और 4G इंटरनेट पैक का तोहफा आपको अन्य नेटवर्क ऑपरेटर्स भी प्रदान कर रहे हैं। ये है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: पोर्न देखकर कर दिया डिलीट, फिर भी पकड़े जाएंगे आप!

    1.आइडिया- कीमत 11 रुपये
    डाटा- 30MB 3G
    वैधता- एक दिन

    2.वोडाफोन- कीमत 17 रुपये
    डाटा- 50MB 3G/4G
    वैधता- एक दिन

    3.एयरटेल- कीमत 17 रुपये
    डाटा- 50 MB 3G/4G
    वैधता- एक दिन

    पढ़े: लैंडलाइन को करें मोबाईल से कनेक्ट और दुनिया में कहीं भी करें बिना शुल्क के बात

    4.एयरसेल- कीमत 44 रुपये
    डाटा- 200MB 3G
    वैधता- 30 दिन

    रिलायंस- कीमत 22 रुपये
    डाटा- 80 MB 3G
    वैधता- 2 दिन