एचटीसी U Play की कीमत में हुई 10000 रुपये की कटौती, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा है खासियत
इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट में 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने यू प्ले हैंडसेट की कीमत में 10,000 रुपये की भारी कटौती की है। इस फोन को 3 महीने पहले लॉन्च किया गया था। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट में 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस फोन की कीमत लॉन्चिंग के समय 39,990 रुपये थी। इस बात की जानकारी एचटीसी इंडिया के ट्विटर हैंडल से दी है।
#HTCUPlay - The 5.2" phone designed for the playful U. Available now exclusively on @amazonIN: https://t.co/eW4vneFvJw pic.twitter.com/5GwGAMqZDV
— HTC India (@HTC_IN) 9 May 2017
HTC U Play के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है। U Play को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और यूएसबी 2.0 टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।