Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 5s की कीमत में होगी भारी कटौती, महज 15000 रुपये में होगा आपका

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 09 May 2017 03:39 PM (IST)

    एप्पल अपने आईफोन 5S को भारत में 15,000 रुपये में बेच सकती है ...और पढ़ें

    Hero Image
    iPhone 5s की कीमत में होगी भारी कटौती, महज 15000 रुपये में होगा आपका

    नई दिल्ली(जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के इरादे से दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल अपने यूजर्स के लिए तोहफा ले कर आया है। लोगों की पसंद बन चूका आइफोन को आज हर इंसान खरीदने की ख्वाहिश रखता है। अगर आपकी भी इच्छा हैं आईफोन को खरीदने की तो आपके लिए है एक खुश खबरी। एप्पल अपने पुराने आईफोन 5S की कीमत में कटौती करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस आईफोन को भारत में 15,000 रुपये में बेच सकती है। एप्पल की ओर से आईफोन की कीमत में कटौती की मुख्य वजह भारत के बड़े स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करना बताया जा रहा है।

    एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस आईफोन को भारत में 15,000 रुपये में बेच सकती है। कंपनी का अपने आईफोन में इतनी भारी कटौती करने का मुख्य कारण भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी साख को और मजबूत करना बताया जा रहा है। हाल ही में आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एप्पल भारत में एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर दिवाली तक शुरू कर सकता है। ऐसे में आईफोन 5S को सस्ता करके मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए इसे सिर्फ ऑनलाइन बेच सकती है।

    इकॉनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तीन इंडस्ट्री एक्जिक्यूटिव ने कहा है कि कंपनी ने पहले ही रिटेलर्स को इस बात बात की जानकारी दे दी है कि आने वाले समय में आईफोन 5S को सिर्फ ऑनलाइन बेचा जाएगा। यानी रिटेल स्टोर में इसकी सप्लाई कम कर दी जाएंगी। भारत में फिलहाल आइफोन 5S की कीमत 18,000 रुपये है।

    आइफोन 5S के फीचर्स की बात करें तो, इस फोन को साल 2013 सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। भारत में इसे नवंबर 2013 में उतारा गया था। आइफोन 5S टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था। साथ ही उस वक्त 64-बिट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला भी यह पहला स्मार्टफोन था। यह आईफोन एप्पल के लेटेस्ट जेनरेशन iOS 10 पर रन करता है। इसमें A7 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसका बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है और 4 इंच का रेटिना डिस्प्ले इसमें दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    LG X power2 स्मार्टफोन की इस महीने से शुरु होगी शिपिंग, 4500 एमएएच बैटरी से है लैस

    Asus का नया स्मार्टफोन ऑनलाइन हुआ लीक, एंड्रायड नॉगट पर करेगा काम

    वनप्लस 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के मिले संकेत, कंपनी ने टीजर किया जारी