Asus का नया स्मार्टफोन ऑनलाइन हुआ लीक, एंड्रायड नॉगट पर करेगा काम
कंपनी इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है ...और पढ़ें

नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ने पिछले ही दिनों अपना नया स्मार्टफोन को पेश किया था। अब खबर सुनने में आ रही है कि असुस अपना एक और नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन को बेंचमार्क साइट GFX बेंच पर देखा गया है। इस नए मॉडल को असुस X00ID नाम से लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल कोई खास जानकरी नही मिल पाई है। लेकिन इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है।
स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, आने वाले स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले मौजूद हो सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल होगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम ओक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz होने वाली है। इसके अलावा स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB के स्टोरेज के साथ पेश हो सकती है। इसके एड्रेनो 505 GPU को देखकर तो लगता है कि फोन में एक स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर होगा, जो कि हमें नोकिया 6 में भी देखने को मिला था। कंपनी इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है।


इस लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन में इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिखाया गया है। इसके अलावा फोन में 7 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस लिस्टिंग के अनुसार, फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।