LG X power2 स्मार्टफोन की इस महीने से शुरु होगी शिपिंग, 4500 एमएएच बैटरी से है लैस
कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि इस फोन की शिपिंग इस महीने से शुरु कर दी जाएगी। उत्तर अमेरिका से शुरुआत कर इसे एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और बाकि के क्ष ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने MWC 2017 में X power2 हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन को मार्च में उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। अब कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि इस फोन की शिपिंग इस महीने से शुरु कर दी जाएगी। उत्तर अमेरिका से शुरुआत कर इसे एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और बाकि के क्षेत्रों में शिप किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने तारीख और कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। यह फोन ब्लैक टाइटन, शाइनी टाइटन, शाइनी गोल्ड और शाइनी ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
LG X power2 के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी इन-सेल टच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सॉफ्ट-लाइट फ्लैश के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा एलजी स्मार्ट यूएक्स से लैस है, जिसमें ऑटो शूट और गेस्चर इंटरवेल शॉट भी दिए गए हैं।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी एक हफ्ते तक चल सकती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 26 घंटे का टॉक टाइम, 18 घंटे तक वीडियो देखना या 19 घंटे तक वेब ब्राउजिंग करने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।