भारतीय मोबाइल बाजार पर नोकिया की पैनी नजर, सफलता का पैमाना होगी कंपनी का रणनीति
सरविकास ने कंपनी के एक इवेंट के दौरान बताया कि उनके लिए भारत एक रिसर्च मार्किट है ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। नोकिया भारत में सफलता का पैमाना रणनीति अपनाएगी। यह खुलासा एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो सरविकास ने किया है। जूहो सरविकास के मुताबिक, भारत उनके लिए एक रिसर्च मार्किट है। सरविकास ने कंपनी के एक इवेंट के दौरान बताया कि अगर स्मार्टफोन या फीचर फोन भारत सफल होते हैं तो उन्हें बाकि मार्किट्स में भी पसंद किया जाना संभव है। सिर्फ भारत ही नहीं एचएमडी ग्लोबल चीन पर भी पैनी नजर रख रही है। उन्होंने यह भी कहा, "अगर हम भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने और भरोसा हासिल करने में कामयाब रहे तो मुझे ग्लोबल मार्किट को लेकर कोई चिंता नहीं है।"
फीचर फोन होंगे कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा:
नोकिया कंपनी की रणनीति का सबसे अहम हिस्सा फीचर फोन होंगे। सरविकास ने बताया कि आज भी ज्यादातर लोग फीचर फोन को इस्तेमाल करते हैं। कुछ इसे प्राइमरी फोन की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग सेकेंडरी के तौर पर। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि नोकिया 3310 भारतीय मार्किट में लोकप्रिय हो सकता है। आपको बता दें कि एचएमडी ग्लोबल की कोशिश इस मार्किट को नोकिया फीचर फोन उपलब्ध कराने की है।
अगर नोकिया स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो नोकिया के 3, 5 और 6 हैंडसेट्स जल्द ही भारतीय मार्किट में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी इसी लॉन्च तारीख और कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है। कंपनी ने विश्वास दिलाया है कि वो ग्राहकों को एक बेहतर स्मार्टफोन का तोहफा देंगे। सूत्रों की मानें तो नोकिया 5 और 6 एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करेंगे। कंपनी ने ग्राहकों को स्मार्टफोन में आजीवन अपडेट देने की भी बात कही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।