Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स और वायरलेस हेडफोन्स पर दे रहीं 20000 रुपये तक का ऑफर

    वीवो के हैंडसेट और Sennheiser के वायरलेस हेडफोन्स पर यूजर्स को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 24 Aug 2017 11:30 AM (IST)
    ई कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स और वायरलेस हेडफोन्स पर दे रहीं 20000 रुपये तक का ऑफर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। जहां एक तरफ फ्लिपकार्ट पर वीवो मानसून कार्निवल शुरु हो गया है। वहीं, अमेजन इंडिया Sennheiser के वायरलेस हेडफोन्स पर डिस्काउंट दे रही है। वीवो मानसून कार्निवल के दौरान वीवो के हैंडसेट्स पर 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही अन्य कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। वहीं, Sennheiser के वायरलेस हेडफोन्स पर 6,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो मानसून कार्निवल:

    आज इस सेल का आखिरी दिन है। इस दौरान वीवो के हैंडसेट्स पर एक्सचेंज ऑफर, 2,000 रुपये के Goibibo के गिफ्ट वाउचर, 500 रुपये के book my show के मूवी वाउचर जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा वीवो के फोन्स पर 12 महीने तक का नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।

    Vivo V5s: इस फोन की कीमत 17,990 रुपये है। इस फोन पर 1,000 रुपये तक का फ्लैट और 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 1,500 रुपये महीने की 12 ईएमआई पर भी यह फोन खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के बाद यह फोन 990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

    Vivo V5 plus: इस फोन पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 17,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसे 1,916 रुपये की 12 ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 22,990 रुपये है।

    Vivo Y53: इस फोन की कीमत 9,990 रुपये है। इस पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही 833 रुपये महीने की 12 ईएमआई पर इस फोन को खरीदा जा सकता है।

    Sennheiser वायरलेस हेडफोन्स ऑफर्स:

    Sennheiser HD 4.40-BT Bluetooth Headphones: इस पर 2,198 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। डिस्काउंट के बाद इसे 8,792 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 10,990 रुपये है।

    Sennheiser PXC550 Wireless Headphones: 5,998 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ यह हेडफोन 23,992 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Sennheiser Momentum In-Ear Wireless – M2 IEBT: इस पर 2,998 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। डिस्काउंट के बाद इसे 11,992 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 14,990 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    जियोफोन की प्री बुकिंग से पहले जान लें यह बात, इस स्थिति में नहीं मिलेंगे 1500 रुपये वापस

    2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस इन स्मार्टफोन्स की कीमत है 6000 रुपये से भी कम

    यूजर्स को पसंद आए BSNL के ये 6 टैरिफ प्लान्स, दे रही हर दिन 4 जीबी तक डाटा