Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो यूजर्स को मिलेगा 100 जीबी तक 4जी डाटा बिल्कुल फ्री, ये है ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 10:30 AM (IST)

    आसुस ने यूजर्स को अतिरिक्त डाटा का लाभ देने के लिए रिलायंस जियो से साझेदारी की है

    रिलायंस जियो यूजर्स को मिलेगा 100 जीबी तक 4जी डाटा बिल्कुल फ्री, ये है ऑफर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने भारत की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो से साझेदारी की है। इस करार के तहत यूजर्स को अतिरिक्त डाटा का लाभ दिया जाएगा। यूजर्स 100 जीबी तक 4जी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को आसुस के स्मार्टफोन्स खरीदने होंगे। आसुस के जिन स्मार्टफोन पर जियो का फ्री डाटा मिलेगा, उन्हें तीन ग्रुप में बांटा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रुप 1- Zenfone Selfie, Zenfone Max, Zenfone Live, Zenfone Go 4.5 LTE, Zenfone Go 5.0 LTE और Zenfone Go 5.5 LTE स्मार्टफोन्स की खरीद पर यूजर्स को हर रिचार्ज पर अतिरिक्त 3 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

    ग्रुप 2- Zenfone 2, Zenfone 2 Laser, Zenfone 2 Laser 5.5, Zenfone 3S Max, Zenfone 3 Laser, Zenfone 3 Max 5.2 और Zenfone 3 Max 5.5 स्मार्टफोन्स की खरीद पर यूजर्स को हर रिचार्ज पर अतिरिक्त 5 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

    ग्रुप 3- Zenfone Zoom, Zenfone 3 Deluxe, Zenfone 3 Ultra, Zenfone 3 5.2 और Zenfone 3 5.5 स्मार्टफोन्स की खरीद पर यूजर्स को हर रिचार्ज पर अतिरिक्त 10 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

    Image result

    ऑफर की शर्ते:

    यह ऑफर उन्हीं यूजर्स को दिया जाएगा जो जियो प्राइम सब्सक्राइबर होंगे। प्राइम यूजर्स 16 जून 2017 तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर फोन्स की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह की खरीद पर वैध होगा। साथ ही इस ऑफर का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब यूजर्स प्रति महीने 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराएंगे। इसमें यूजर्स को 31 मार्च 2018 तक 10 रिचार्ज की लिमिट दी जा रही है। यानि यूजर्स इस अवधि तक 10 रिचार्ज तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए यूजर्स http://www.jio.com/en-in/jio-asus-offer इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    फीचर फोन हो सकते हैं 50 फीसद महंगे, सभी में जीपीएस जरूरी

    भारतीयों को लुभा रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत और ज्यादा फीचर्स का फायदा

    स्टूडेंट के लिए यह 5 लैपटॉप हैं बड़े काम के, बढ़िया परफॉरमेंस समेत कीमत भी कम