Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ई कॉमर्स साइट पर टीवी, होम थिएटर समेत कई होम एप्लायंसेज पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 09:00 AM (IST)

    अमेजन इंडिया पर प्री-जीएसटी सेल के तहत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं

    इस ई कॉमर्स साइट पर टीवी, होम थिएटर समेत कई होम एप्लायंसेज पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर इस समय एक नया टीवी, AC, स्पीकर्स या अन्य कोई होम एप्लायंसेज खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि प्री-जीएसटी सेल अमजेन इंडिया पर शुरू हो चुकी है और इस समय डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर्स, और एक हजार रुपये का कैशबैक ऑफर भी आपको मिल सकता है। इतना ही नहीं नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर्स आपको मिलेगा चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी पर जबरदस्त ऑफर्स:

    पैनासोनिक का TH-40DS500D (40 इंच) LED टीवी इस समय आपको 31,998 रुपये में मिल जायेगा जिसकी कीमत बिना ऑफर के 46,990 रुपये है। इसके अलावा LG का 43LH576T स्मार्ट टीवी (43 इंच फुल HD)  41,400 रुपये में मिल रहा है और बिना ऑफर के यह टीवी मार्किट में 54,900 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, सन्यो कंपनी का 49 इंच का फुल HD टीवी आपको 32,490 रुपये में मिलेगा। अगर आप 32 इंच का LED टीवी चाहते हैं तो इस साइज के कई मॉडल्स पर कई अच्छे ऑफर्स मिल जाएंगे। सैमसंग का 32J4003-SF मॉडल आपको सिर्फ 18,990 रुपये में मिल जाएगा जबकि बिना सेल के यह मॉडल 28,900 रुपये में उपलब्ध है। टीसीएल, BPL और माइक्रोमैक्स जैसे ब्रैन्ड्स पर आपको कई अच्छे ऑफर्स मिल जाएंगे। यानी कम बजट में अगर एक अच्छा LED टीवी लेना चाहते हैं तो यह एकदम सही मौका है।

    होम थिएटर पर भारी डिस्काउंट

    म्यूजिक लवर्स के लिए यह सेल काफी फायदेमंद साबित होगी। इस समय सोनी DAV-TZ145 होम थिएटर पर डिस्काउंट मिल रहा है। इस समय आप इसे 10,819 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि बिना ऑफर के यह 11,990 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा ट्रोनिका ब्लूटूथ 4.1 होम थिएटर की कीमत जहां 3 हजार रुपये रहती है। वहीं इस सेल में आप इसे केवल 2,327 रुपये में खरीद सकते हैं इतना ही नहीं F&D E200 प्लस साउंड बार स्पीकर को आप 1,749 में खरीद सकते हैं वैसे बिना ऑफर के यह प्रोडक्ट 2,290 रुपये में मिलता है। दूसरी तरफ फिलिप्स भी डिस्काउंट देने के मामले में पीछे नहीं हैं अगर आप HTL2163B/12 मॉडल खरीदते हैं तो आपको इसके लिये 10,600 रुपये देने होंगे जबकि बिना ऑफर के यह 11,990 रुपये में मिलता हैं यानी भी लेने में ही आपका फायदा होगा।

    JBL अपने गो पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है। वैसे तो इसकी कीमत 3,490 रुपये है। लेकिन सेल में आपको यह केवल 1,999 रुपये में मिल जायेगा। जबकि फिलिप्स के BT50B ब्लूटूथ स्पीकर के लिए आपको केवल 1,198 रुपये देने होंगे। जबकि बिना ऑफर्स के यह प्रोडक्ट 1,999 रुपये के हैं। इस प्री-जीएसटी सेल में आपको हैडफोन, ब्लूटूथ हैडफोन, AC, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव,फ्रिज, इन्वर्टर समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छी डील मिल जाएंगी।

    यह भी पढ़ें:

    जियो के यूजर्स अभी भी बन सकते हैं प्राइम मेंबर

    इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो दे रहा 60 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल फ्री

    56 करोड़ यूजर्स का डाटा हुआ लीक, जानें आपका अकाउंट है कितना सुरक्षित
     

    comedy show banner
    comedy show banner