Move to Jagran APP

यहां जानें कैसा रहा एप्पल आईफोन के 9 साल का सफर

आपको एप्पल के इस सफर के बारे में बता देते हैं। यह रिपोर्ट हमने ब्लूमबर्ग और जीएसएमएरीना के डाटा के आधार पर बनाई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 12 May 2017 04:59 PM (IST)Updated: Fri, 12 May 2017 05:00 PM (IST)
यहां जानें कैसा रहा एप्पल आईफोन के 9 साल का सफर

नई दिल्ली। एप्पल आईफोन 8 को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं। फोन के फीचर्स से लेकर फोन की लॉन्चिंग में हो रही देरी तक कई जानकारियां आ चुकी हैं। इस फोन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसकी जानकारी लोकप्रिय ट्विटर स्पाई OnLeaks ने दी है। OnLeaks के मुताबिक, गियर इंडिया ब्लॉग के सहयोग से एक कम्यूटर एडेड डिजाइन पर आधारित वीडियो बनाया गया है। इसमें फोन का बाहरी हिस्सा दिख रहा है। वीडियो के मुताबिक, इस फोन में बेहद स्लिम बेजल और एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है। बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। तो वहीं, इससे पहले फोन की लॉन्चिंग को लेकर देरी होने की खबरें सामने आ रही थीं। ValueWalk में पिछले हफ्ते छपी एक खबर के मुताबिक, पैकेजिंग मैटेरियल के ऑर्डर में कमी के चलते आईफोन 8 को इस साल लॉन्च नहीं किया जाएगा। वहीं, इससे पहले फॉर्च्यून ने तकनीकी विश्लेषक मिंग चीन कुओ के हवाले से लिखा था, “इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की तकनीकी जटिलता बढ़ गई है।”

loksabha election banner

आईफोन 8 की अफवाहों के बीच आज हम आपको एप्पल के 9 साल के सफर का ब्यौरा देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि 2007 से 2016 तक एप्पल ने कई शानदार फोन्स पेश किए जो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहे। पहले आईफोन से आईफोन 7 प्लस तक कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ जमाकर रखी है। तो चलिए आपको एप्पल के इस सफर के बारे में बता देते हैं। यह रिपोर्ट हमने ब्लूमबर्ग और जीएसएमएरीना के डाटा के आधार पर बनाई है।

साल 2007: इस साल कंपनी ने अपना पहला हैंडसेट 3.5 इंच मल्टी टच के साथ पेश किया था। इसे 4/8/16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई थी। 2 एमपी के रियर कैमरा के साथ इसमें ली-ऑन बैटरी दी गई थी।

साल 2008: इस बार कंपनी ने 3जी नेटवर्क पर चलने वाला आईफोन 3जी पेश किया। इसे लोकेशन ट्रैकिंग और नेविगेशन करने में सक्षम बनया गया है। इस फोन के साथ ही एप स्टोर भी पेश किया गया था।

साल 2009: इसका नाम आईफोन 3जीएस है। इसमें 3 एमपी का रियर कैमरा और 256 एमबी रैम दी गई थी। 3.5 इंच स्क्रीन के साथ इसमें ली-ऑन बैटरी दी गई है।

साल 2010: स्टेनलैस स्टील फ्रेम और नए डिजाइन के साथ कंपनी ने आईफोन 4 लॉन्च किया। यह पहला आईफोन था जब कंपनी ने फोन में CDMA सपोर्ट दिया।

साल 2011: इस फोन को स्टीव जॉब्स की मृत्यू से एक दिन पहले पेश किया गया था। इस फोन के साथ सिरी और क्लाउड स्टोरेज iCloud को भी लॉन्च किया गया था। इस फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। साथ ही 8 एमपी कैमरा और 512 एमबी रैम दी गई है। यह फोन 1432 एमएएच बैटरी से लैस है।

साल 2012: इस साल आईफोन 5 लॉन्च किया गया। इसका डिजाइन बाकी से थोड़ा अलग था। इस फोन के साथ चार्जिंग के लिए लाइटनिंग कंडक्टर पेश किए गए थे। इसमें 4 इंच की स्क्रीन दी गई है।

साल 2016: इस साल एक साथ दो आईफोन लॉन्च किए गए। पहला आईफोन 5एस और दूसरा 5सी। 5एस की बात करें तो इसमें 64-बिट प्रोसेसर दिया गया था। साथ ही यह फोन बेहतर कैमरा क्वालिटी, टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर और फिटनेस ट्रैकर से लैस है। वहीं, 5सी में 4 इंच की स्क्रीन, 8 एमपी कैमरा और 1 जीबी रैम दी गई है।

साल 2014: आईफोन 6 और 6 प्लस हैंडसेट लॉन्च किए गए। आईफोन 6 में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई। साथ ही इसमें 8 एमपी का कैमरा और 1 जीबी रैम दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 1810 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच स्क्रीन, 8 एमपी कैमरा और 1 जीबी रैम दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 2915 एमएएच की बैटरी दी गई है।

साल 2015: इस साल रोज गोल्ड कलर वेरिएंट के साथ आईफोन 6एस और 6एस प्लस लॉन्च किया गया। 6एस में 4.7 इंच की स्क्रीन, 12 एमपी कैमरा, 2 जीबी रैम और 1715 एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं, 6एस प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन, 12 एमपी कैमरा, 2 जीबी रैम और 2750 एमएएच बैटरी दी गई है।

साल 2017: इस साल आईफोन 7 और 7 प्लस लॉन्च किया गया था। इसमें से 3.5 एमएम हैडफोन जैक को हटा दिया गया है। यह फोन वॉटर रेजिस्टेंट है। साथ ही 7 प्लस में ड्यूल कैमरा और ऑप्टिकल जूम दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

वीवो X9s प्लस ड्यूल सेल्फी कैमरा और एंड्रायड नॉगट के साथ ऑनलाइन हुआ लीक

रिलायंस जियो के फीचर फोन की दिखी पहली झलक, जानें क्या हो सकती हैं खासियतें

जियोनी एस10 प्लस स्मार्टफोन 26 मई को हो सकता है लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा होगा खासियत
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.