Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिना पैसे दिए बिल्कुल फ्री चलेगा इंटरनेट, ये है ट्रिक

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 12:48 PM (IST)

    न्यूज देखने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक सब कुछ इंटरनेट से किया जाने लगा है। लेकिन तब क्या हो जब आपका डाटा पैक खत्म हो जाए और आपके पास इन महंगे इंटरनेट पैक्स के लिए पैसे भी न हो

    आज के दौर में इंटरनेट हर कोई यूज करता है। न्यूज देखने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक सब कुछ इंटरनेट से किया जाने लगा है। लेकिन तब क्या हो जब आपका डाटा पैक खत्म हो जाए और आपके पास इन महंगे इंटरनेट पैक्स के लिए पैसे भी न हो। जाहिर है कि मोबाइल कंपनियों ने अपने डाटा पैक्स इतने महंगे कर दिए हैं कि हर कोई उन्हें अर्फोड नहीं कर सकता है। इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप फ्री में अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं और भी 3जी स्पीड में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, खुशखबरी! इस कंपनी ने इंटरनेट डाटा पैक में की 50 फीसदी की कटौती

    इसके लिए आपके फोन में थोड़ा इंटरनेट डाटा होना चाहिए ताकि फ्री इंटरनेट चलाने के लिए आपके फोन में सेटिंग की जा सके।

    नोट: बेहतर होगा की आपके फोन में 2 सिम पोर्ट हों। जिसमें से एक सिम से आप इंटरनेट सेटिंग चेंज कर दें और फिर फोन में इंटरनेट चलाने के लिए दूसरी सिम को सेलेक्ट करें।

    1- ये तरीका एयरटेल की सिम के साथ एप्लाय होता है (जिनके पास एयरटेल की सिम नहीं हैं वो एक नई सिम खरीद लें)

    2- अब अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में ओपेरा इंस्टॉल कर लें। ब्राउजर इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें। अब आपके सामने एक सेंटिग का पेज खुल जाएगा।

    3- अब इस पेज में जहां NO PROXY लिखा है उसपर जाकर REAL HOST को सेलेक्ट करें।

    4- इसके बाद प्रॉक्सी सर्वर में आपको v.airtellive.com टाइप करना है और उसे सेव करना है।

    5- अपने फोन के डाटा मोड को एयरटेल पर कर दें। अब आपका फोन फ्री इंटरनेट चलाने के लिए बिल्कुल रेडी है।

    पढ़े, अब मात्र 330 रुपये में घर बैठे ही बनवाएं डीएल

    इसके अलावा भी एक तरीका है जिससे आप फ्री इंटरनेट चला सकते हैं।

    1- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाएं और फिर more पर क्लिक करें।

    2- अब मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें और Access Point Names पर टैप करें।

    3- इसके बाद जो ऑप्शन्स आपके पास आ रहे हैं उनमें से एयरटेल को चुन लें।

    4- अब Proxy पर क्लिक करें और उसमें putproxy.com लिखें।

    5- Port पर टैप करके उसमें 80 लिख दें।

    6- अब इन सभी सेटिंग्स को सेव कर लें।

    7- मोबाइल ब्राउजर में जाएं और यूआरएल टाइप करें 203.115.112.27 इसके बाद ओके पर क्लिक करें।

    8- अब जो साइट ओपन होगी उसमें एक यूआरएल का बॉक्स बना होगा।

    9- बॉक्स में google.com टाइप कर ओके पर टैप करें।

    10- अब आप अपने फोन में फ्री इंटरनेट चला सकते हैं।

    नोट: बेहतर होगा की आप अपने एयरटेल की सिम में बैलेंस न रखें।

    comedy show banner
    comedy show banner