Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज चंद सेकेंड्स में ही किसी का भी फोन होगा आपके कंट्रोल में, जानें कैसे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 03:00 PM (IST)

    हम आपको एक जबरदस्त ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप किसी का भी फोन कंट्रोल कर सकते हैं

    महज चंद सेकेंड्स में ही किसी का भी फोन होगा आपके कंट्रोल में, जानें कैसे

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अपना स्मार्टफोन तो कोई भी कंट्रोल कर सकता है, लेकिन क्या आप किसी और का स्मार्टफोन कंट्रोल करना चाहते हैं? अगर हां, तो हम आपको एक जबरदस्त ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप किसी का भी फोन कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड करना होगा। इस एप का नाम Track My Phone है। इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप से दूसरे फोन पर 8 कमांड दी जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.Vibrate - 5 सेकंड के लिए
    2. Ring Loud - फोन का वॉल्यूम भले ही स्लो हो ये Sप फुल वॉल्यूम में रिंग बजाता है
    3. Show message - टैक्सट मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देता है
    4. Call - मोबाइल से फोन लग जाएगा
    5. Get Location - फोन की लोकेशन देख सकते हैं
    6. Take pic from front/back camera- फोटो मोबाइल में आने के साथ ही रजिस्टर मेल आईडी पर भी आ जाएगी
    7. Lock device- इसके लिए admin privileges की जरूरत होगी।
    8. Change PIN of device

    इसके अलावा यूजर्स इस एप के जरिए रिमोटली भी स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हैं।

    कैसे करें किसी भी फोन को कंट्रोल?

    1. इसके लिए सबसे पहले Track My Phone एप डाउनलोड करनी होगी।

    2. इसके बाद एप परमीशन को allow करना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें आपको अपनी ई-मेल आईडी और पासवर्ड एंटर कर रजिस्टर करना होगा।

    3. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें active admin privilege पर टैप करें। इसके बाद active पर टैप करना होगा।

    4. इसके बाद किसी भी दूसरे मोबाइल या लैपटॉप में Track My Phone best android app खोलें।

    5. इसके बाद Track My Phone पर टैप करें। ऐसा करने से एक नया पेज ओपन होगा।

    6. अब लॉगइन पर क्लिक कर अपना आईडी पासवर्ड डाल दें।

    7. इसके बाद एक और पेज ओपन होगा। यहां से आप उपरोक्त 8 कमांड्स में से कोई भी दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन बदलने का तरीका

    चंद मिनटों में ही आपका स्मार्टफोन CCTV में हो जाएगा तब्दील, आजमाएं ये ट्रिक

    बाजार में 500 रुपये में मिलने वाला रिकॉर्डिंग कॉलर माइक इस तरह घर पर बनाएं मात्र 40 रुपये में