Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्‍च किया आधार पे सिस्टम, जानें कैसे कर पाएंगे पेमेंट

इस सर्विस के जरिए ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट या स्मार्टफोन की जरुरत नहीं होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 14 Apr 2017 02:46 PM (IST)Updated: Fri, 14 Apr 2017 02:46 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्‍च किया आधार पे सिस्टम, जानें कैसे कर पाएंगे पेमेंट

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर आधार पे सिस्टम लॉन्च किया है। यह आधार पे दुकानदार के लिए बनाया गया आधार इनेबल्डम पेमेंट सिस्टम है। इसके जरिए ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट या स्मार्टफोन की जरुरत नहीं होगी। बल्कि ग्राहक अपना फिंगरप्रिंट देकर पेमेंट कर पाएंगे। सरकार के मुताबिक, अब लोग बिना स्मार्टफोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह सर्विस BHIM एप के साथ इंटीग्रेट की गई है।

कैसे काम करेगा आधार पे?

इसके लिए ग्राहक को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा। साथ ही दुकानदार को अपने फोन में BHIM एप डाउनलोड करना होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। पेमेंट करने के लिए दुकानदार को ग्राहक का बैंक अकाउंट जानना होगा। इसके बाद ग्राहक के बैंक के सर्वर से दुकानदार को अपनी मशीन लिंक करनी होगी। फिर ग्राहक को अपना फिंगरप्रिंट देना होगा। ऐसे ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे सीधे दुकानदार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

ग्राहकों और दुकानदार को होगा फायदा:

इस सर्विस से ग्राहकों और दुकानदार दोनों को ही फायदा होगा। ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, अलग-अलग स्कीम के तहत दुकानदारों को कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे जुड़ी दो स्कीम BHIM- Cashback और रेफरल बोनस शुरु की गई है।

यह भी पढ़ें,

Google लाया Areo एप, भारत में खाने-पीने की चीजों की करेगा होम डिलीवरी

फेसबुक मैसेंजर पहुंचा व्हाट्सएप के स्थान पर, किया 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार

व्हाट्सएप लेकर आ रहा ये नया फीचर, अब बातें करना होगा और आसान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.