Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अक्टूबर को आएगा एपल आइपैड 5

    एपल कंपनी फिफ्थ जेनरेशन आइपैड 5 और आइपैड मिनी को जल्द से जल्द बाजार में उतारने की अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है और गैजेट मार्केट में उठ रही खबरों की मानें तो आगामी 22 अक्टूबर को आइफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी एपल अपने इन दो नए डिवाइसों, एपल आइपैड 5 और एपल आइपैड मिनी, को इस महीने की 22 तारीख को होने वाले

    By Edited By: Updated: Tue, 15 Oct 2013 01:24 PM (IST)
    Hero Image

    एपल कंपनी फिफ्थ जेनरेशन आइपैड 5 और आइपैड मिनी को जल्द से जल्द बाजार में उतारने की अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है और गैजेट मार्केट में उठ रही खबरों की मानें तो आगामी 22 अक्टूबर को आइफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी एपल अपने इन दो नए डिवाइसों, एपल आइपैड 5 और एपल आइपैड मिनी, को इस महीने की 22 तारीख को होने वाले एक इवेंट में लॉंच कर देगी। साथ ही यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपने अगले मैक प्रो और ओएस एक्स मेवरिक्स के लॉंच की भी घोषणा कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:एपल के दीवानों के लिए जल्द आएगा आइफोन 6

    आइपैड 5 की बात की जाए तो ऐसा माना रहा है कि एपल का यह नया डिवाइस एपल मिनी की तरह पतला और हलका होगा साथ ही इसका कैमरा पिछले आइपैड की तुलना में काफी बेहतर होगा। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 64-बीआइटी ए7 चिप भी मौजूद होगी लेकिन इस बात को अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। कुछ अफवाहों के अनुसार तो यह भी कहा जा रहा है कि आइफोन 5एस में जिस फिंगरप्रिंट सेंसर का प्रयोग किया गया है, आइपैड 5 में भी उस फीचर को उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन असल में एपल के इस नए डिवाइस में क्या-क्या और कौन-कौन से फीचर्स उपलब्ध होंगे यह बात तो तभी स्पष्ट हो पाएगी जब यह दोनों लॉंच होंगे। इससे पहले तो विभिन्न अनुमान लगते ही रहेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर