Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रुप में अश्लील वीडियो डालकर फंसे पूर्व सांसद, महिला ने डीआइजी से की शिकायत

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 16 Sep 2017 11:10 AM (IST)

    पूर्व एमपी व्हाट्सएप ग्रुप में एक अश्लील वीडियो डालकर फंस गये हैं। इस ग्रुप के आइकन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी फोटो लगी है। ...और पढ़ें

    ग्रुप में अश्लील वीडियो डालकर फंसे पूर्व सांसद, महिला ने डीआइजी से की शिकायत

    जेएनएन, लुधियाना। फतेहगढ़ साहिब के पूर्व सांसद हरिंदर सिंह खालसा के व्हाट्सएप नंबर से वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। समराला की एक महिला ने डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआइजी) से मिलकर सांसद के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने नंबर से अश्लील वीडियो भेजा है। ऐेसे में उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समराला निवासी रेणू सोनिया ने डीआइजी लुधियाना गुरचरण सिंह से मिलकर शिकायत की है कि पूर्व सांसद ने व्हाट्सएप ग्रुप पंगेबाज मामा में एक अश्लील फिल्म डाली, जो राम रहीम की बेटी हनीप्रीत सिंह की है। इस ग्रुप के आइकन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी फोटो लगी है। इस ग्रुप का संचालक खन्ना निवासी त्रिलोचन सिंह (मोबाइल नंबर 97799-*****) है।

    यह भी पढ़ें: जीएसटी पर बदले मनप्रीत के सुर, कहा-अफरा-तफरी में लागू किया

    तस्वीर देखने के बाद सोनिया ने एतराज जताया और कहा कि पूर्व सांसद रहे व्यक्ति के फोन से ऐसा अश्लील वीडियो ग्रुुप पर डाला जाना शोभा नहीं देता। पूर्व सांसद को यह भी भली भांति पता है कि वह भी इस ग्रुप की सदस्य हैं और उनकी बेटी के समान हैं। सोनिया ने आरोप जड़ा कि पूर्व सांसद कुछ टिप्पणी करने की बजाए ग्रुुप छोड़कर भाग खड़े हुए। डीआइजी ने कहा मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

    सोनिया ने पुलिस वालों पर भी आरोप लगाया कि सबसे पहले वह पूर्व सांसद पर कार्रवाई को लेकर खन्ना पुलिस थाने में गई तो पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। पहले पुलिस वाले टालमटोल करते रहे फिर मामला दर्ज करने से ही इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि खन्ना थाना प्रभारी ने तो यहां तक कह दिया कि वह इस मामले को लेकर डीएसपी के पास जाएं। लेकिन व डीएसपी की बजाए डीआइजी के पास पहुंची और अपनी शिकायत उन्हें सौंपी।

    यह भी पढ़ें: सुखबीर बोले- सिद्धू व मनप्रीत बादल साबित हुए पूरी तरह फेल

    महिला ने डीआइजी से मांग की है कि इस मामले की तकनीकी जांच के बाद अश्लीलता फैलाने का केस बनाकर पूर्व सांसद के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। रेणू सोनिया के आरोप के बाद विपक्षी दल भी पूर्व सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं।