Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    43 साल की महिला का 19 साल के लड़के पर आया दिल, करने लगी यौन शोषण तो हुआ यह

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 04:22 PM (IST)

    एक 43 साल की महिला ने एक 19 साल के युवक के साथ अवैध संबंध बना लिए अौर उसका शारीरिक शोषण कर रही थी। इससे युवक परेशान हो गया व अंत में परेशान लड़के ने भयानक कदम उठाया। पढ़ें खबर...

    लुधियाना, [वेब डेस्क]। एक शादीशुदा महिला ने अपने से आधी उम्र के कम युवक से अवैध संबंध बना लिए। वह वह करीब एक साल से शारीरिक शोषण कर रही थी। उसकी ज्यादती बढ़ गई अौर और वह उस पर एकाधिकार जताने लगी। आरोप है कि वह उससे नाजायज मांगें करती थी और पैसे मांगती रहती थी। वह जब मर्जी होती थी, तब उसे बुला लेती थी और उसका यौन शोषण करती थी। वह उसे भविष्य में शादी करने से भी मना करती थी। इससे परेशान होकर लड़के ने आतमहत्या कर ली। महिला की उम्र 43 साल की है और युवक 19 साल का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला जिले कि रायकोट की है। महिला की ज्यादतियों से तंग आकर लड़के ने नहर में छलांग लगा खुदकुशी कर ली। युवक का नाम हरजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी है। सुधार थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक के माता-पिता ने पुलिस प्रशासन से आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

    पढ़ें : शादी तय होने पर प्रेमी ने मंगेतर को भेज दी छात्रा की न्यूड फोटो , फिर हुआ यह

    शादी करने का बनाती थी दबाव

    सुधार थाना में रायकोट के रुपापत्ती रोड निवासी हैप्पी के पिता जगदीश सिंह और माता कुलविंदर ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवक के पिता ने बताया कि 43 साल की इस महिला ने उसके 19 साल के इलकौते लड़के हैपी के साथ अवैध संबंध बना हुए थे। वह महिला हैप्पी का शारीरिक शोषण करती थी और अपनी नाजायज मांगों से परेशान भी करती रहती थी।

    पढ़ें : पहले बनाए नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध फिर जब हवस मिट गई तो...

    युवक के पिता के अनुसार, महिला ने अमृतधारी हैप्पी पर दबाव डालकर उसके बाल तक कत्ल करवा दिए थे। वह उसे डरा-धमका कर उससे पैसे वसूलती रहती थी। वह उससे कहती थी, यदि तूने मुझे छोड़ा या कहीं और शादी की तो तुझे पुलिस केस में फंसा दूंगी।

    पढ़ें : युवक चार साल से कर रहा था युवती से दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो उठाया यह कदम

    युवक के माता पिता ने बताया कि हैप्पी ने कई बार इस बारे में महिला के पति और पिता को शिकायत की, लेकिन महिला अपनी हरकतों से बाज न आई। उसकी इन हरकतों से दुखी होकर हैप्पी ने 26 अगस्त की रात गुरुसर सुधार में नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच कर रही है।

    पढ़ें : शादी में युवक-युवती की मुलाकात फिर रात-रात तक होती रही बात और फिर...