Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी तय होने पर प्रेमी ने मंगेतर को भेज दी छात्रा की न्‍यूड फोटो , फिर हुआ यह

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 09:37 PM (IST)

    चंडीगढ़ में मैनेजमेंट की एक छात्रा को संस्‍थान के एक छात्र से प्‍यार था। छाख की कहीं और शादी तय हो गई तो प्रेमी ने उसकी न्‍यूड फोटो प्रेमी को भेज दिया। आहत छात्रा ने जान दे दी।

    जेएनएन, चंडीगढ़। प्रेमी द्वारा परेशान करने से परेशान मैंनेजमेंट की छात्रा ने खुदकुश्ाी कर ली। छात्रा का अपने संस्थान के एक छात्र से प्रेम संबंध था। कुछ दिन पहले छात्रा की मंगनी अंबाला के एक युवक से हो गई और दिसंबर में शादी होनी तय हुई। प्रेमी उस पर इस शादी से मना करने और खुद से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। वह नहीं मानी तो वह उसे तंग करने लगा और उसके मंगेतर को उसकी न्यूड फोटो व धमकी भरा पत्र भेज दिया। इससे आहत छात्रा ने जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा यहां सेक्टर 42 स्िथत एक संस्थान मेंं होटल मैनेजमेंट के फाइनल एयर की छात्रा थी। उसने बुधवार दोपहर हॉस्टल के कमरे में गले में फंदा लगा लिया। काफी देर तक जब छात्रा कमरे से बाहर नहीं आई तो अन्य छात्राओं ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हॉस्टल के कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो छात्रा को फंदे से लटकी मिली। पुलिस उसे उतारकर सेक्टर 16 के अस्पताल ले गई। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पढ़ें : पहले बनाए नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध फिर जब हवस मिट गई तो...

    छात्रा लखनऊ की रहनेवाली थी और सिख समाज से थी। पुलिस के अनुसार, छात्रा को अपनी ही संस्थान के एक छात्र से प्रेम संबंध था। कुछ महीने पहले अंबाला के युवक से उसकी मंगनी हो गई थी। इसके बाद युवक ने धमकी भरा पत्र और छात्रा की न्यूड फोटो मंगेतर को भेज दी थी। इससे छात्रा काफी परेशान थी।

    सेक्टर 36 थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर सेक्टर 23 निवासी मोहम्मद निशाद मोहम्मद और उसके पिता अनिश अंसारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद निशाद भी उसी संस्थान में होटल मैनेजमेंट में पढ़ाई करता था। इस साल ही आरोपी ने अपना कोर्स पूरा कर लिया था।

    पढ़ें : शादी में युवक-युवती की मुलाकात फिर रात-रात तक होती रही बात और फिर...

    पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक छात्रा शादी करना चाहता था। उसे जब उसकी मंगनी हाेने का पता चला तो उसने उसकी शादी तोड़ने का दबाव बनाने लगा। जब छात्रा ने इससे इन्कार कर दिया तो उसने उसे बदनाम करने की धमकी दी। उसने छात्रा के मंगतेर का पता लगाकर उसे धमकी भरा पत्र भेज दिया। इतना ही नहीं उसने छात्रा की न्यूड फोटो भी उसके मंगेतर काे भेज दी। इससे छात्रा बेहद परेशान रहने लगी।

    पढ़ें : पति के दोस्त की डोल गई नीयत, ...और फिर किया यह

    दूसरी आेर, छात्रा की शादी को लेकर परिजन तैयारियों में जुटे हुए थे। परिजन लखनऊ से अंबाला में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। उन्हें जब बेटी द्वारा खुदकुशी करने का पता चला तो उनके होश उड़ गए। वे तुरंत चंडीगढ़ पहुंच गए। पुलिस अब छात्रा के शव का वीरवार को पोस्टमार्टम करवाएगी।

    समझौता न होता तो बच सकती थी छात्रा की जान

    छात्रा की मंगनी तय करने के बाद युवक मोहम्मद निशाद उसे तंग करने लगा था। इसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी थी। परिजनों ने मामले की शिकायत सेक्टर 36 थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने थाने में मोहम्मद निशाद और उसके परिजनों को बुलाया।

    उस समय मोहम्मद निशाद उसके पिता ने छात्रा के परिवार को आश्वासन दिलाया था की भविष्य में अब वह कभी भी उनकी बेटी को परेशान नहीं करेगा। आरोपी ने थाने में लिखित तौर पर माफी भी मांग थी। इसके बाद छात्रा के परिवार वालों का भरोसा हाे गया कि युवक अब उसे परेशान नहीं करेगा। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया था।
    -----
    मंगेतर के पास भेज दिए थे पत्र और न्यूड फोटो
    छात्रा के साथ पढ़ने वाली युवतियों ने बताया कि वह काफी दिनों से मोहम्मद निशाद के कारण परेशान थी। मोहम्मद निशाद ने उसके मंगेतर को न्यूड फोटो भेज दी थी। पिछले कुछ समय से वह लगातार उसे परेशान कर रहा था ताकि वह उसी शादी को तोड़ सके।