Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी ने विधायकों के लिए रखी तीन-तीन करोड़ रुपए की मांग

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 12:07 PM (IST)

    फूलका व अमन अरोडा ने मांग की है कि सभी विधायकों के हित को लेकर पेश किए जा रहे इस बिल को सभी सर्वसम्मति से पास करवाएं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने विधायकों के लिए रखी तीन-तीन करोड़ रुपए की मांग

    जेएनएन, चंडीगढ। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा स्पीकर को प्राइवेट मेंबर बिल विधानसभा में पेश करने के लिए दिया है। साथ ही मांग की है कि सरकार सभी विधायकों को इस बिल के पास होने के बाद साल में तीन-तीन करोड़ रुपये विकास के लिए दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को यहां प्रेस कांफ्रेस कर आम आदमी पार्टी के विधायक दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट एचएस फूलका व उप प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में 1993 से लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड के लिए सरकार लोगों से विभिन्न तरीकों से वसूली कर रही है। लेकिन कभी भी विधायकों को अपनी मर्जी से विकास पर खर्च करने के लिए धनराशि नहीं दी जाती है। विधायकों को ही पता होता है कि उनके हलके में कहां-कहां पर विकास की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें: धमाकों से गूंजा मोहाली का औद्योगिक क्षेेत्र, आग लगने से मचा हड़कंप

    यह भी जरूरी है कि उन्हें कुछ धनराशि सरकार की तरफ से हर साल जारी की जाए। लोकसभा सदस्यों के लिए भी ऐसी व्यवस्था केन्द्र सरकार ने कर रखी है। उन्हें साल में पांच-पांच करोड़ रुपये खर्च करने के लिए दिए जाते हैं। इसके लिए जरूरी प्राइवेट मेंबर बिल को स्पीकर के पास आप ने पेश कर दिया है। अब उनकी जिम्मेवारी है कि वह अगले विधानसभा सत्र में उक्त बिल को पेश करें।

    फूलका व अमन अरोडा ने मांग की है कि सभी विधायकों के हित को लेकर पेश किए जा रहे इस बिल को सभी सर्वसम्मति से पास करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो खुद भी अपनी तरफ से इस प्रकार के बिल के पेश कर सकती है। इस बिल के पास होने से सरकार को साल में केवल 350 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को 4 करोड़ रुपये खर्च करने के अधिकार दिए हैं और उसे बढ़ाकर 14 करोड़ रुपये करने की तैयारी की जा रही है। जगराओं से विधायक बलजिंदर कौर ने कहा कि सूबे में कांग्रेस सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ट्रक यूनियनों पर कांग्रेसी नेताओं ने जबरन कब्जे कर रखे हैं।

    यह भी पढ़ें: एनआरआइ वैज्ञानिक पर कोर्ट ने लगाया महज एक रुपये जुर्माना

    नहीं आए खैहरा, फूलका ने दी सफाई

    प्रेस कांफ्रेंस में सुखपाल सिंह खैहरा के न आने को लेकर फूलका ने सफाई दी कि खैहरा पार्टी व उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि खैहरा को सभी लोग मिलकर मनाएंगे वह चीफ व्हिप के पद पर बने रहें। हालांकि फूलका ने खैहरा के न आने के कारण को स्पष्ट नहीं किया। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद सभी 12 विधायकों का परिचय करवा कर अपना बचाव किया। कहा कि इतने विधायक तो आए हैं न।