Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाकों से गूंजा मोहाली का औद्योगिक क्षेेत्र, आग लगने से मचा हड़कंप

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 07:53 PM (IST)

    चंडीगढ़ से सटे मोहाली के आैद्योगिक क्षेत्र में आग लग गई। इससे एक के बाद एक कई गैस सिलेंडर फट गए और इनके धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंज गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    धमाकों से गूंजा मोहाली का औद्योगिक क्षेेत्र, आग लगने से मचा हड़कंप

    जेएनएन, मोहाली। औद्योगिक क्षेत्र फेज-8 बी स्थित शहीद उधम सिंह कॉलोनी में मंगलवार देर शाम आग लग गई। आग लगने के बाद कॉलोनी में एक के बाद एक सिलेंडर फटने शुरू हो गए। इससे पूरा क्षेत्र धमाकों से गूंज उठा। करीब छह सिलेंडर फटने और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को खासी मशक्‍कत करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से करीब 25 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं। इस दौरान एक व्‍यक्ति झुलस गया और एक चार साल के बच्‍चे का पता नहीं चल पा रहा है। बच्‍चे की मां कसरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। कसरी देवी ने कहा कि कुछ नहीं बचा। सब कुछ जल गया। जो कमाया वो भी और बनाया वो भी सारा खत्‍म हो गया।

    यह भी पढ़ें: छात्राएं निकालना चाहती थीं कैंडल मार्च, प्रिंसिपल ने हॉस्‍टल में किया बंद

    आग के बाद धुंआ और तपिश इतनी ज्यादा थी कि अंदर जाने का रास्ता नहीं मिला रहा था। वहीं राम खिलावन, अमर नाथ, गड्डू, शांति लाल ने  बताया कि आग लगने के बाद बहुत मुश्किल से बच्चों को घर से बाहर निकाला।

    एक घायल पहुंचा अस्पताल

    आग में कॉलोनी का एक व्यक्ति झुलस गया। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना था कि आग एक झुग्गी में लगी और इसके बादधमाका हुआ। पहले तो कुछ समझ ही नहीं लगा कि आग लगी कंहा। इसबाद एक के बाद एक झुग्गी को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

    यह भी पढ़ें: चाचा ने साथियों संग मिल दुष्कर्म के बाद बनाई वीडियो, करता रहा ब्लैकमेल