Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राएं निकालना चाहती थीं कैंडल मार्च, प्रिंसिपल ने हॉस्‍टल में किया बंद

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 16 May 2017 06:53 PM (IST)

    गुरदासपुर में सरकारी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को प्रिंसिपल ने उनके हास्‍टल में बंधक बना दिया। ये छात्राएं अस्‍पताल और कॉलेज प्रशासन से विवाद को लेकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्राएं निकालना चाहती थीं कैंडल मार्च, प्रिंसिपल ने हॉस्‍टल में किया बंद

    जेएनएन, गुरदासपुर। सरकारी नर्सिंग कॉलेज की एनएम व जीएनएम छात्राओं को प्रिंसिपल ने उनके हास्‍टल में बंधक बना दिया। ये छात्राएं अस्‍पताल और कॉलेज प्रशासन से विवाद को लेकर शहर में मंगलवार को कैंडल मार्च निकालना चाहती थीं। इसे रोकने के लिए प्रिंसिपल ने हॉस्‍टल का ग्रिल को बंद कराकर उसमें ताला लगवा दिया। दूसरी ओर,अस्‍पताल व कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राओं ने प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली है। साथ ही छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर ग्रिल बंद किया गया है। बाद में काॅलेज की हास्‍टल से बाहर रहने वाली छात्राओं ने शहर में प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि छात्राओं अौर कॉलेज प्रशासन का सोमवार से विवाद चल रहा है। यह विवाद हॉस्‍टल में रह रही एक छात्रा को चोट लगने के बाद शुरू हुआ था। छात्राएं इस मामले में कॉलेज प्रशासन पर मनमानी करने और अन्‍याय करने का आरोप लगा रही हैं। इसी के विरोध में वे शहर में कैंडल मार्च निकालना चाहती थीं।

    गुरदासपुर में मंगलवार शाम प्रदर्शन करतीं नर्सिंग छात्राएं।

    हास्टल की छात्राओं ने बताया कि वे इंसाफ के लिए शाम को शहर भर में कैंडल मार्च निकालना चा‍हती थीं। लेकिन, प्रिंसिपल ने आदेश देकर हास्टल का ग्रिल बंद कराकर बाहर से ताला लगवा दिया। छात्राओं ने कहा कि यह उनकी स्वतंत्रता पर सरेआम हमला है और उनको अपने हक के लिए आवाज उठाने से भी रोका जा रहा है।  बता दें कि हास्टल की छात्राओं व प्रिंसिपल के बीच सोमवार से विवाद चल रहा हैं। इसे लेकर छात्राएं दो बार धरना दे चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: टोहाना में आधी कीमत पर सामान का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी

    पंजाब स्टूडेंट यूनियन भी छात्राओं के पक्ष में उतरी

    दूसरी आेर, पंजाब स्टूडेंट यूनियन भी इन छात्राओं के पक्ष में उतर आई है। यूनयिन के प्रधान अमरनाथ ने कहा है कि पंजाब स्टूडेंट यूनियन के सदस्य भी छात्राओं के समर्थन में  संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं दिया जाता, पंजाब स्टूडेंट यूनियन छात्राओं का साथ देगी।

    गुरदासपुर में मंगलवार शाम प्रदर्शन करतीं नर्सिंग छात्राएं।

    सिविल सर्जन बोले बिना परमिशन से केंडल मार्च कैसै

    इस संबंध में सिविल सर्जन हरदीप सिंह घई का कहना है कि छात्राओं ने जिला पुलिस प्रशासन से कैंडल मार्च निकालने के लिए कोई भी परमिशन नहीं ली थी। सभी छात्राएं बाहरी राज्यों से है। इस कारण उनकी सुरक्षा के लिहाज से उन्हें हॉस्‍टल के अंदर रहने को कहा गया है। अगर वे कैंडल मार्च निकालना चाहती हैं, तो पहले जिला प्रशासन से इसकी आज्ञा लें।

    गुरदासपुर में मंगलवार शाम प्रदर्शन करतीं नर्सिंग छात्राएं।

    हॉस्‍टल के बाहर की छात्राआें ने शहर में किया प्रदर्शन

    बाद में हॉस्‍टल की छात्राओं के समर्थन में कॉलेज की अन्‍य नर्सिंग छात्राओं ने गुरदासपुर शहर में प्रदर्शन किया। उन्‍होंने शहर के मुख्‍य बाजारों और सड़कों पर प्रदर्शन किया और यातायात जाम किया। उन्‍होंने छात्राओं को हास्‍टल के अंदर बंद करने के विरोध में नारेबाजी की और मानव श्रृंखला बनाई।

    यह भी पढ़ें: चाचा ने साथियों संग मिल दुष्कर्म के बाद बनाई वीडियो, करता रहा ब्लैकमेल