Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क में अजनबी के साथ बैठी थी पत्नी, पति ने देखा तो मच गया हंगामा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 06 May 2017 06:44 PM (IST)

    पत्नी पार्क में किसी अनजान व्यक्ति के साथ बैठी थी पति ने देखा तो वहां हंगामा मच गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पार्क में अजनबी के साथ बैठी थी पत्नी, पति ने देखा तो मच गया हंगामा

    जेएनएन, अमृतसर। एक निजी अस्पताल की में काम करने वाली नर्स को पति व उसके पारिवारिक सदस्यों ने पार्क में किसी अजनबी के साथ देखा तो हंगामा मच गया। पति व उसके परिवार वालों ने उसे जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान नर्स के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर बहस व हाथापाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के पति निखिल बिंद्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उन्हें पता चला कि उसकी पत्नी अस्पताल में नहीं पहुंची। जब उन्होंने ने अपने भाई पुलकित और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पत्नी की तलाश की तो वह अमृत आनंद पार्क में एक अजनबी के साथ बैठी थी। निखिल ने बताया कि अजनबी लड़का जैसे ही भागने लगा तो उनके भाई पुलकित ने उसका पीछा कर से दबोच लिया।

    यह भी पढ़ें: होशियारपुर के होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट, छापे में कई जोड़े काबू

    उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में पूजा का भाई अंकुश भी वहां पहुंच गया। इसके बाद दोनों परिवारों में बात हाथापाई तक पहुंच गई। लोगों ने मारपीट देख पुलिस को सूचित किया, लेकिन 15-20 लोगों की लड़ाई पर दो मुलाजिम काबू नहीं पा रहे थे। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी और दोनों पक्षों को किसी तरह रंजीत एवेन्यू पुलिस चौकी लाया गया। पुलिस चौकी के बाहर भी दोनों पक्ष दो-तीन बार आपस में भिड़ गए।

    यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती युवती से मौसा ने किया दुष्कर्म

    वहीं, छेहरटा निवासी अंकुश ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी छेहरटा निवासी निखिल बिंद्रा के साथ तीन साल पहले की थी। ससुराली उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। कुछ दिन पहले ही बिरादरी के लोगों ने समझौता करवाया।

    यह भी पढ़ें: किराये के घर में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा, चार महिलाओं सहित 8 काबू

    इसके बाद निखिल और उसका परिवार पूजा को अपने घर ले गए थे। उसने बताया कि उसकी बहन रंजीत एवेन्यू के एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है। निखिल और उसका परिवार उसके चरित्र पर संदेह करते हैं।

    यह भी पढ़ें: बेटे ने भाभी से गलत संबंध के कारण मां की कर दी हत्या

    परिवारिक सदस्य बोले, खुद निपटा लेंगे विवाद

    सिविल लाइन थाना प्रभारी परेवश चोपड़ा ने बताया कि दोनों पक्षों ने उन्हें बताया कि उनके घर का विवाद है और वह खुद निपटा लेंगे। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घरों को चले गए हैं। उनके पास कोई शिकायत आती है तो वह कार्रवाई करेंगे।

    यह भी पढ़ें: नाबालिग बहनों को प्रेमजाल में फंसा युवक एक को ले गए संगरूर दूसरी को गौंडा