भारत-पाक सुरक्षा अधिकारियों की बीच हुई बैठक, रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला
भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया गया है। अब रिट्रीट सेरेमनी रोजाना सांय छह बजे होगी। ...और पढ़ें

जेएनएन, फाजिल्का। भारत-पाक सीमा की अंतरराष्ट्रीय सरहद सादकी चौकी पर भारत-पाक सुरक्षा अधिकारियों की मासिक बैठक बॉर्डर पर स्थित कांफ्रेंस हाल में हुई। इसमें भारत की ओर से कमांडेंट कुलवंत सिंह व चार अन्य अधिकारी शामिल हुए। जबकि पाकिस्तान की ओर से रेंजर कर्नल खालिद महमूद व चार अन्य अधिकारी ने शिरकत की।
बैठक के दौरान भारतीय डेलीगेशन कमांडर ने बताया कि इस दौरान सीमा के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने व सीमा पर अमन शांति बनाए रखने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा सीमा सुरक्षा से संबंधित अन्य छोटे-छोटे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ ताकि सीमा पर सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के खिलाफ हाइकोर्ट में सुनवाई अगस्त तक स्थगित
बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी अब होगी छह बजे
भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया गया है। अब रिट्रीट सेरेमनी रोजाना सांय छह बजे होगी। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एलडी शर्मा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सरहद की अंतरराष्ट्रीय सरहद महावीर चौकी (सादकी चौकी) पर पहले रिट्रीट सेरेमनी रोजाना सांय 5:30 बजे होती थी। मौसम के बदलाव के चलते रिट्रीट सेरेमनी का समय बदलकर अब सायं छह बजे कर दिया गया है। समय में बदलाव दोनों देशों की सहमति से किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।