पाक ने पहली बार स्वदेशी ड्रोन से मारे तीन आतंकी
पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित मानवरहित ड्रोन से उत्तरी वजीरिस्तान के शावल क्षेत्र में पहली बार तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। देश में निर्मित बुराक ड्रोन का सोमवार को पहली बार इस्तेमाल किया गया।

पेशावर । पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित मानवरहित ड्रोन से उत्तरी वजीरिस्तान के शावल क्षेत्र में पहली बार तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। देश में निर्मित बुराक ड्रोन का सोमवार को पहली बार इस्तेमाल किया गया।
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा, 'शावल घाटी में आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान निर्मित बुराक मानवरहित ड्रोन का पहली बार इस्तेमाल किया गया। इसमें तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है।' ड्रोन विमान और लेजर निर्देशित बुर्क मिसाइल का 14 मार्च को सफल परीक्षण किया गया था। पाकिस्तान लंबे समय से अमेरिका से इस बाबत तकनीकी मदद देने की मांग कर रहा था।
मदरसों के बैंक खाते जब्त
पाकिस्तान ने बिना पंजीकरण वाले दो सौ से ज्यादा मदरसों के बैंक खातों को जब्त कर लिया गया है। अब इससे वित्तीय लेनदेन नहीं हो सकेगा। पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले के बाद चलाई गई राष्ट्रीय कार्ययोजना (एनएपी) के तहत यह कदम उठाया गया है। इससे आतंकी संगठनों और उन्हें धन मुहैया कराने वालों के संपर्क को तोड़ा जा सकेगा। सरकार नियंत्रित स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।