पाकिस्तान जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र: नवाज
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है और हम अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध कायम रखना चाहते हैं। नवाज शरीफ ने यह संदेश रविवार को पाकिस्तान के सैन्य दिवस स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर दिया। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है और हम अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध कायम रखना चाहते हैं। नवाज शरीफ ने यह संदेश रविवार को पाकिस्तान के सैन्य दिवस स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर दिया।
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ ने कहा कि हम सभी देश की संप्रभुता का सम्मान करते हैं। साथ ही अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहते हैं। हम एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि हमारी सेना अपनी देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी हद जा सकती है।
इस मौके पर अपने संदेश में पाकिस्तान के राष्ट्रपति मममून हुसैन ने 'जरब-ए-अज्ब' अभियान का हवाला देते हुए कहा कि हमारी सेना देश की धरती से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दुश्मन उनके देश के खिलाफ किस तरह की साजिशें रच रहे हैं हम उन चीजों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। हम क्षेत्र में शांति चाहतें हैं लेकिन इस शांति की कोशिश को कोई हमारी कमजोरी समझने की भूल न करे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।