Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका का पाक को दो टूक, कहा-आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करे

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2015 05:06 PM (IST)

    अमेरिका ने सख्त लहजे में पाकिस्तान से अपने क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा है। साथ ही उसने अफगानिस्तान में आतंकी हमले करने वाले खतरनाक हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए कहा।

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिका ने सख्त लहजे में पाकिस्तान से अपने क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा है। साथ ही उसने अफगानिस्तान में आतंकी हमले करने वाले खतरनाक हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ से मुलाकात के दौरान यह कड़ा संदेश दिया। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि इन मुलाकातों में अमेरिका ने क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा। राइस ने उनसे कहा कि आतंकी हमले क्षेत्र में मतभेद को बढ़ाने के प्रमुख कारण हैं।

    राइस ने अफगानिस्तान में हाल के आतंकी हमलों को देखते हुए पाकिस्तान से हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क के अफगानिस्तान में हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

    पढ़ेंः आइए जानें, उन बड़े आतंकी हमलों के बारे में जिसे लश्कर ने दिया अंजाम