Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की गोलीबारी का दिया जाएगा करारा जवाब: राजनाथ

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2015 08:25 AM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, भारत पाकिस्तान पर गोलीबारी नहीं करेगा लेकिन पाकिस्तान इसका उल्लंघन करता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा। उस वक्त भारत की ओर से की गोलीबारी में गोलियों का काउंटिंग नहीं होगा। राजनाथ सिंह पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।

    Hero Image

    पुणे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत पाकिस्तान पर गोलीबारी नहीं करेगा लेकिन पाकिस्तान इसका उल्लंघन करता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा। उस वक्त भारत की ओर से की गोलीबारी में गोलियों का काउंटिंग नहीं होगा। राजनाथ सिंह पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि, पाकिस्तान से हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। हमनें चर्चा का न्यौता भी दिया था लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं हुआ। हमने चर्चा के लिए पूरा सहयोग किया फिर सीमा पर गोलीबारी हो रही है। वाइट फ्लैग दिखाकर भी गोलीबारी रोकी नहीं जा रही है। लेकिन अब एक भी गोली भारत की ओर आएगी तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा।

    आगे उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी कहते है कि पड़ोसी के साथ अच्छे रिश्ते होने चाहिए। दोस्त बदल जाते है, लेकिन पड़ोसी नहीं बदलते। लेकिन यह बात पाकिस्तान समझ नहीं पा रहा है। पहली बार अमेरिका और यूएई ने पाकिस्तान में पल-बढ़ रहे आतंकवाद के बारे में खुलकर बात की है। इससे भारत की आतंकवाद विरोधी भूमिका को समर्थन मिला है। स्वाधीनता के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के प्रति विश्वास का माहौल बना हुआ है।