Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में आइएस आतंकियों ने चौराहे पर किए 3 लोगों के सिर कलम

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2015 09:02 AM (IST)

    आतंकी संगठन आइएसआइएस बर्बरता की लगभग सारी हदें पार कर चुका है। आइएसआइएस का एक ओर क्रूरतापूर्ण कारनामा सामने आया है। आइएसआइएस के हालिया जारी वीडियो में कुछ लोगों को शहर के चौराहे पर इस तरह मौत के घाट उतारा की देखने वालों के चेहरे सफेद पड़ गए। इस वीडियो

    नई दिल्ली। आतंकी संगठन आइएसआइएस बर्बरता की लगभग सारी हदें पार कर चुका है। आइएसआइएस का एक ओर क्रूरतापूर्ण कारनामा सामने आया है। आइएसआइएस के हालिया जारी वीडियो में कुछ लोगों को शहर के चौराहे पर इस तरह मौत के घाट उतारा की देखने वालों के चेहरे सफेद पड़ गए। इस वीडियो में आतंकियों ने इराकी शहर के एक चौराहे पर तीन लोगों का सिर सरेआम काट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बर्बरता भरी घटना उत्तरी इराक के एक छोटे से शहर की है। यहां अचानक एक दोपहर को आइएसआइएस के आतंकवादी तीन लोगों को पकड़ कर बीच चौराहे पर ले आए। इसके बाद तीनों को एक-एक कर घुटने के बल चौराहे के बीच खाली जगह पर बिठाया और फिर एक-एक करके तीनों के सिर कलम कर दिए।

    इन तीन लोगों का सिर कलम करने से पहले आइएसआइएस के आतंकियों ने बताया कि इनमें से दो ने एक-दूसरे से नाजायज शारीरिक संबंध बनाए और तीसरे ने इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसी की सजा इन तीनों को दी जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: आइएस ने बच्चे से कराई इजरायली जासूस की हत्या

    इसे भी पढ़ें: फेसबुक पर ब्लॉक किया तो आइएसआइएस ने बना लिया खलीफाबुक