जेहाद के लिए 20 हजार में बच्चे खरीद रहा है आइएस
आतंकी संगठन आइएसआइएस अब दरिंदगी की हद पार कर चुका है। उसने हाल ही में जो तस्वीरें जारी की हैं, वे साबित करती हैं कि आइएस के आतंकी इंसान नहीं हैवान हैं। आइएस ने दो मासूम बच्चों की तस्वीरें जारी की। इसमें से एक नवजात के सीने पर बम रखा
रक्का। आतंकी संगठन आइएसआइएस अब दरिंदगी की हद पार कर चुका है। उसने हाल ही में जो तस्वीरें जारी की हैं, वे साबित करती हैं कि आइएस के आतंकी इंसान नहीं हैवान हैं। आइएस ने दो मासूम बच्चों की तस्वीरें जारी की। इसमें से एक नवजात के सीने पर बम रखा हुआ था, जबकि दूसरी तस्वीर में 12 साल का एक बच्चा हाथ में मशीनगन लिए हुए दिख रहा है।
आतंकी संगठन आइएस ने इन बच्चों को 'नई पीढ़ी का शेर' बताया। दरअसल, इन दिनों आइएस महिलाओं को 'पाक लड़ाई' के नाम पर अपने बच्चों को बम के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए कह रहा है। गौर करने वाली बात यह भी है कि बीते काफी वक्त से आइएस को छोड़ने वाले समर्थकों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में अब आइएस गरीब परिवारों से 20 हजार रुपए में उनके बच्चे खरीद रहा है।
मासूमों को आतंक की राह पर ढकेलने के लिए इस्लाम विरोधी कहानियां सुनाकर भड़काया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आइएस हर महीने करीब 300 बच्चों को आतंकी ट्रेनिंग देने के लिए भेज रहा है। इन बच्चों को 45 दिनों के प्रशिक्षण के बाद जंग लड़ने के लिए भेज दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।