Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की में कार बम से पुलिस मुख्यालय पर हमला, 9 की मौत, 64 लोग घायल

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 12:39 PM (IST)

    तुर्की में एक पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए कार बम धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई है।

    Hero Image

    तुर्की (एजेंसी)। दक्षिण-पूर्व तुर्की में एक पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाकर कार बम के जरिए हमला किया गया है। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गयी है जबकि 64 लोग घायल हो गए हैं। जहां यह कार बम धमाका हुआ है यह सीरिया और इराक की सीमा से लगा हुआ है और यहां बड़ी मात्रा में कुर्दिश आबादी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं तुर्की की एक न्यूज एजेंसी ने कहा कि इस धमाके के पीछे कुर्दिश विद्रोहियों का हाथ हो सकता है, जिसकी सुरक्षा एजेंसिया जांच करने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि हमला पुलिस स्टेशन से 50 मीटर पहले ही एक चैक प्वाइंट पर किया गया था।

    पढ़ें-सीरियाई सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आइएस से मुक्त हुआ मनबिज

    कुर्दिश वर्कर्स पार्टी या पीकेके के आतंकियों ने हालिया महीनों के दौरान कार बम के जरिए पुलिस और सेनाओं को अपना निशाना बनाया है। पिछले साल नाजुक शांति प्रक्रिया भंग होने के बाद से ही पीकेके और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पे जारी है। तुर्की, अमेरिका, और यूरोपीय संघ ने पीकेके को एक आतंकी संगठन घोषित किया है।

    पढ़ें- तुर्की ने सीरिया में आइएस के ठिकानों पर दागे गोले