Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की ने सीरिया में आइएस के ठिकानों पर दागे गोले

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 06:38 PM (IST)

    तुर्की टेलीविजन के अनुसार, सीरिया में आइएस के कब्जे वाले क्षेत्र से तुर्की के कारकमिस शहर पर मोर्टार से दो गोले दागे गए।

    Hero Image

    इस्तांबुल, एएफपी। तुर्की ने अपनी धरती पर हुए आतंकी हमले के बाद सीरिया में आइएस के ठिकानों पर मंगलवार को गोले दागे। सीरिया से सटे गाजीएंटेप शहर में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में 54 लोग मारे गए थे। तुर्की ने इसके लिए आइएस को जिम्मेदार ठहराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की टेलीविजन के अनुसार, सीरिया में आइएस के कब्जे वाले क्षेत्र से तुर्की के कारकमिस शहर पर मोर्टार से दो गोले दागे गए। इसके जवाब में तुर्की के तोपखाने ने सीरिया में आइएस के कब्जे जराब्लस कस्बे में उसके ठिकानों पर करीब 60 गोले बरसाए। आइएस के ठिकानों पर गोले उन खबरों के बीच दागे गए जिसमें दावा किया गया कि तुर्की समर्थित करीब 1500 विद्रोही जराब्लस पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं।

    तुर्की की सेना ने सोमवार को सीरिया में कुर्द आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था। अंकारा इन्हें भी आतंकवाद के विस्तार के तौर पर देखता है। एक दिन पहले तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा था कि सीमा क्षेत्रों को जिहादियों से पूरी तरह मुक्त कराया जाएगा।

    पढ़ें- स्कूलों के जरिए भारत में घुसा आतंकी संगठन 'फेटो', तुर्की ने किया आगाह