तुर्की ने सीरिया में आइएस के ठिकानों पर दागे गोले
तुर्की टेलीविजन के अनुसार, सीरिया में आइएस के कब्जे वाले क्षेत्र से तुर्की के कारकमिस शहर पर मोर्टार से दो गोले दागे गए।

इस्तांबुल, एएफपी। तुर्की ने अपनी धरती पर हुए आतंकी हमले के बाद सीरिया में आइएस के ठिकानों पर मंगलवार को गोले दागे। सीरिया से सटे गाजीएंटेप शहर में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में 54 लोग मारे गए थे। तुर्की ने इसके लिए आइएस को जिम्मेदार ठहराया था।
तुर्की टेलीविजन के अनुसार, सीरिया में आइएस के कब्जे वाले क्षेत्र से तुर्की के कारकमिस शहर पर मोर्टार से दो गोले दागे गए। इसके जवाब में तुर्की के तोपखाने ने सीरिया में आइएस के कब्जे जराब्लस कस्बे में उसके ठिकानों पर करीब 60 गोले बरसाए। आइएस के ठिकानों पर गोले उन खबरों के बीच दागे गए जिसमें दावा किया गया कि तुर्की समर्थित करीब 1500 विद्रोही जराब्लस पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं।
तुर्की की सेना ने सोमवार को सीरिया में कुर्द आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था। अंकारा इन्हें भी आतंकवाद के विस्तार के तौर पर देखता है। एक दिन पहले तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा था कि सीमा क्षेत्रों को जिहादियों से पूरी तरह मुक्त कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।