गजब! इस शख्स का है दुनिया में सबसे बड़ा मुंह, पूरी केन समा जाती है इसके मुंह में
कहते हैं ना ये दुनिया बड़ी अजीब जगह है, यहां आपको एक से बढ़कर एक लोग मिलेंगे अब इन भाईसाहब को ही ले इनका मुंह है समुंदर का जाहज, कुछ भी रख लेते हैं अपने मुंह में।
ये है दुनिया का सबसे बड़ा मुंह वाला लड़का, फ्रांसिस्को डोमिंगो ये भाईसाहब अंगोला देश के रहने वाले हैं। आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि इसके मुंह की लंबाई 17 सेंटीमीटर 4 इंच है।
पढ़ें- अच्छा तो इसलिए हो गई सीएम अखिलेश यादव की नाक टेढ़ी!
इसकी इस खासियत के लिए इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो चुका है। जिसे यह अपना सपना सच होना जैसा मानते हैं। आम मुंह वाला इंसान एक बार में दो-चार कौर ही खा पाता होगा लेकिन ये महाशय तो कोलड्रिंक का पूरा का पूरा कैन अपने मुंह में रख लेते हैं।
पढ़ें- ये वो फल है जो चमका सकता है किस्मत, चीन वाले भी हो चुके हैं मालामाल!
पढ़ें- मुसीबत में पड़ें इससे पहले जान लें, भारत में ये छोटी चीजें करना है गैरकानूनी
अब इसी से आप इसके मुंह की चौड़ाई का अंदाजा लगा सकते हैं।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।