पत्नी की सहमति से की गर्लफ्रेंड से शादी
टॉम मिलर ने अपनी पहली पत्नी की सहमति से अपनी गर्लफ्रेंड जो उससे उम्र में 3 गुना बढ़ी है से शादी की है। डॉन अपनी दोनों पत्नियों के लिए दो आलीशान घर बनवा रहा है जिसमें उसकी पत्नियां अलग-अलग रहेंगी।
आमतौर पर कोई भी महिला ये नही चाहेगी कि उसका पति उसके लिए सौतन ले आये। लेकिन पूर्व माफिया डॉन टॉम मिलर ने अपनी पहली पत्नी की सहमति से अपनी गर्लफ्रेंड जो उससे उम्र में 3 गुना बढ़ी है से शादी की है। डॉन अपनी दोनों पत्नियों के लिए दो आलीशान घर बनवा रहा है जिसमें उसकी पत्नियां अलग-अलग रहेंगी।
20 साल से स्टेशन पर कर रहा है प्रेमिका का इंतजार
आखिर क्यों? पत्नी को बांधा है रस्सियों से
खास बात यह है कि ये सब उसकी पहली पत्नी की सहमति से हो रहा है। फिलहाल ये तीनों एक ही घर में रह रहे हैं। टॉम की दूसरी पत्नी रेबा की उम्र 19 वर्ष है। रेबा का कहना है कि पहले उसके परिवार वाले टॉम से उसके विवाह का विरोध कर रहे थे क्योंकि दोनों की उम्र में काफी अंतर है लेकिन रेबा के प्रेम के आगे उन्हें झुकना पड़ा। रेबा ने कहा कि मैं फिलहाल बहुत खुश हूं मेरा जो बच्चा होगा उसको भी दो मां का प्यार मिलेगा। टॉम की पहली पत्नी बेलिंडा भी इस बच्चे को लेकर काफी खुश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।