Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानो या ना मानो: यहां पर रात में सिगरेट पी तो पड़ेगा झन्नाटेदार थप्पड़, पता भी नहीं चलेगा कौन मार गया

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 11:11 AM (IST)

    इस बार बड़ी ही रोचक स्टोरी मिली है, एक जगह जहां पर अगर कोई सिरगरेट पीता है तो उसे एक झन्नाटेदार थप्पड़ पड़ता और हैरत की बात ये है कि पता भी नहीं चलता है कि थप्पड़ मारा किसने है, जानिए इसका सच...

    Smoking is Injurious To Health ये एक चेतावनी है जो सभी जानते हैं, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी जगह है जहां पर आपको इस चेतावनी को फॉलो करना ही पड़ता है। वैसे राजस्थान में जब भी कोई घूमने जाता है तो वो चाहता है कि वो भी राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जिए लेकिन यहां एक ऐसी जगह है जहां पर इस तरह की जिंदगी जीना भारी पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा क्यों, वो इसलिए यहां पर जब भी कोई सिगरेट सुलगाता है उसे एक झन्नाटेदार थप्पड़ रसीद होता है। है ना अजीब बात लेकिन ये सच है। अब ये थप्पड़ मारता कौन है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।इसके पीछे एक कारण ये है कि वो दिखता ही नहीं है। कहा ये जाता है कि यहां कोई आत्मा है जो सिगरेट पीने वालों को थप्पड़ मारती है।

    पढ़ें- यहां भगवान होते हैं दोषी, मिलती है मृत्युदंड तक की सजा

    रात में यदि कोई ड्यूटी के दौरान सोया, तो वो भी पिटता है
    कोटा के सिविल लाइन्स, नयापुरा में स्थित बृजराज भवन पैलेस अपनी खूबसूरती से सभी सैलानियों का मन मोह लेता है। इस हेरिटेज होटल में हर कोई ठहरना चाहता है। ठहरने से पहले उनसे ये कहा जाता है कि रात में यहां सिगरेट पीना मना है।

    पढ़े- इस फोटो को खींचने के बाद जर्नलिस्ट ने कर लिया था सुसाइड, जानिए क्यों?

    कहा जाता है कि यहां एक मेजर का भूत घूमता है, जिसे डिसिप्लिन पसंद है। उसे रात में सिगरेट पीकर टाइम पास करने वाले और ड्यूटी करने वालों की नींद से सख्त परहेज है। यदि कोई गार्ड रात में ड्यूटी के वक्त सोता हुआ मिलता है तो कुछ ही देर में उसके चीखने की आवाजें आने लगती हैं।

    पढ़ें- Warning: भूतों पर यकीन नहीं करते तो इस वीडियो को देखने के बाद करने लग जाएंगे!

    सुबह उसका गाल लाल और सूजा हुआ दिखाई देता है। माना जाता है कि ये सजा पैलेस का एडमिनिस्ट्रेशन नहीं बल्कि मेजर का भूत देता है। रात में इस पैलेस के गार्डन में भी कोई नहीं जाता है। वहां कई बार लोगों ने मेजर और उसके बच्चे के भूत को टहलते हुए देखने का दावा भी किया है।

    यहां काफी सैलनी आते हैं ठहरते है भी क्योंकि सभी को पता है कि बर्टन किसी को अनायास तंग नहीं करता है। बशर्ते कि वह शख्स अनुशासन में रहे।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें