Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Warning: भूतों पर यकीन नहीं करते तो इस वीडियो को देखने के बाद करने लग जाएंगे!

    तांत्रिक की आवाज सुनते ही औरत डरावनी आवाजें निकालने लगती है, वो दुष्ट आत्मा को उसके शरीर से निकालने आये ओझा पर गरजने लगती है और उसे घूरने लगती है।

    By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2016 03:59 PM (IST)

    चेतावनीः कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें

    एक असली वीडियो सामने आया है एकदम असली, इस वीडियो में एक महिला के ऊपर भूत चढ़ा है और महिला का भूत किस तरह से उतारा जा रहा है इस वीडियो में दिखाया गया है, इसीलिए हम चेतावनी दे रहे हैं कि कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में दिखाया गया है कि झाड़-फूंक करके किस तरह से आत्मा बाहर निकाली जाती है। इस औरत का नाम Carmea है जिस पर से भूत-बाधा निकालने के लिए एक तांत्रिक को बुलाया जाता है जो कुरान जैसी किसी किताब से अरबी पढ़ रहा है, जिस सुनकर ये औरत बेकाबू हो जाती है और अजीब सी हरकतें करने लगती है।

    पढ़ें- दुनिया के 10 ऐसे रहस्य जिन्हें आजतक कोई सुलझा ना सका

    पढ़ें- ये इशारे बताते हैं कि आपके घर में भी हो सकता है भूत!

    इतना ही नहीं तांत्रिक की बातें सुनकर ये और उस तांत्रिक पर भी झपटती है और उसे भी डराने की कोशिश करती है। तांत्रिक भी कुछ कम नहीं, वो इस भूत को वश में लाने के लिए माचिक की तिल्लियां जलाता है और उसे इस महिला के मुंह से बुझाता है। इससे ये महिला और बेचैन हो जाती है।

    पढ़ें- गोवा में आप मस्ती करने जाते हैं लेकिन वहां पर भूतों का डेरा भी है

    हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि इस वीडियो को किस जगह पर बनाया गया है लेकिन अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक ये वीडियो असली है।

    हम एक बार फिर आगाह करते हैं कि कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें

    देखें इस वीडियो कोः