Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जवानी जो ना कराए वही कम हैः सूअर के खून से नहाती हैं ये मोहतरमा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 03:51 PM (IST)

    ये जवानी भी ना जाने कैसे कैसे काम करा देती है, अब इन मोहतरमा को ही देख लोग इन्हें जवान रहने के लिए कोई और नुस्खा ही नहीं मिला, कोई कैसे कर सकता है ये सब हद है!

    पेशे से फ्रीलांस मॉडल व एक्टर 19 वर्षीय कैनल को अजीब शौक है और वे सूअर के खून से नहाती हैं। इसके पीछे कारण है कि वे जवान रह सके।

    उनकी अजीबोगरीब शौक ने उन्हें फेमस भी कर दिया है और उनपर एक टीवी शो भी बन चुका है। एमटीवी के रियलिटी शो ट्रू लाइफ में उसे सूअर के खून से नहाते हुए दिखाया गया है।
    इस बारे में कैनल कहतीं हैं, 'मैं इस तरह से खुद को जवान रखकर काफी खुशकिस्मत समझती हूं।' कैनल का मानना है कि कई सौ साल पहले भी लोग इसी तरह से नहाते थे और खुद को तरोताजा व जवान बनाए रखते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- यही वो फल है जो इस देश में अपराध बढ़ा रहा है!

    पढ़ें- नरम दिल वाले इसे ना देखेंः बच्चा बाइक के व्हील में फंसा, फिर...

    कैनल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने वाली उसकी दादी लोइस जब उनसे इस बारे में सबूत देने के लिए कहतीं है तो वे कोई सबूत नहीं दे पातीं। कैनल ने कहा, 'मुझे दुख है कि मेरी दादी मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती हैं, लेकिन मुझे सूअर के खून से नहाना अच्छा लगता है और मैं इसे नहीं रोक सकती।'

    पढ़ें- आपने कभी सोचा है कि ये कबूतर, कौआ और चिड़िया तारों पर क्यों बैठते हैं?

    टीवी कार्यक्रम में मॉडल ने जानवरों के खून से नहाने की बात स्वीकारी हैं। प्रोग्राम का यह एपिसोड उन लोगों पर आधारित था, जो कभी भी अपनी जवानी नहीं खोना चाहते।

    इस कार्यक्रम में मॉडल ने बताया है कि वह अपने घर के नजदीक के कसाई से सूअर का खून खरीदती हैं और उससे नहाती हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें