Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानना चाहती थी अपना बर्थडे सरप्राइज, तो इस बच्ची ने की बहुत ही प्यारी हरकत

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 05:42 PM (IST)

    लिली ने अपनी मां को यह पता लगाने के लिए एक लेटर लिखा कि बर्थ डे पर वह किस गिफ्ट की उम्‍मीद रखे।

    बच्चों को अपने बर्थ डे गिफ्ट को लेकर बहुत एक्साइटमेंट रहता है। वे हर हाल में जानना चाहते हैं कि आखिर इस बार मम्मी-पापा उन्हें क्या गिफ्ट देने वाले हैं। एक बच्ची लिली ने यह जानने के लिए शानदार लेकिन मासूम ट्रिक अपनाई। लिली ने अपनी मां को यह पता लगाने के लिए लेटर लिखा कि बर्थ डे पर वह किस गिफ्ट की उम्मीद रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजेदार बात यह है कि इस मासूम ने हाथ से लिखे लेटर को इस तरह लिखा कि उसकी मम्मी को लगे कि पापा ने लिखा है और वे ये जानना चाह रहे हैं कि लिली को बर्थ डे प्रेजेंट क्या दे रहे हैं।

    पढ़ें- 'लड़कियों को पसंद हैं Smoke और Drink करने वाले लड़के'

    लिली ने लिखा 'प्रिय पत्नी, लिली को फिर सरप्राइज देने के लिए तुम क्या लाई हो? मैं भूल गया। प्लीज यहां उत्तर दो..'

    पढ़ें- मुबारक हो! इसके पढ़ने के बाद आप जींस ही पहनेंगे, खबर ही ऐसी है

    पढ़ें- शोरूम में काम करने वाला सेल्समेन एक झटके में बन गया 'अरबपति'

    इस नोट में लिली ने पर्याप्त जगह छोड़ी ताकि उसकी मम्ती गिफ्ट्स की लिस्ट लिख सके। उसने नोट के बीच में तीन लाइन लिखने के लिए छोड़ी।

    पढ़ें- दुनिया के 10 ऐसे रहस्य जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा सका

    लिली ने अपनी मां को कनविंस करने के लिए कि यह लेटर उसके पिता ने लिखा है, अंत में इस तरह हस्ताक्षर किए 'लव:डॉन'। यह नोट तब सेंसेशन बन गया जब इसे ऑनलाइन पोस्ट किया गया। इस मासूम ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन उसकी हैंडराइटिंग और स्पेलिंग मिस्टेक्स ने पोल खोल दी।

    पढ़ें- एक शहर जहां की गलियों में बिछेगी बीयर की पाइपलाइन, टोंटी से निकलेगी शराब

    कई लोगों ने यह कमेंट भी किया है कि पिता के प्रेजेंट भूलने का यह आइडिया संभव था। इस नोट ने लिली के पेरेंट्स के ही चेहरे पर मुस्कान नहीं ला दी बल्कि उन सभी को गुदगुदाया जिसने यह पोस्ट पढ़ा।

    पढ़ें- एंकर को सार्वजनिक रूप से किया शर्मिंदा, टि्वटर पर हुई आलोचना

    इस साल की शुरुआत में एक इस तरह का पोस्ट भी काफी पसंद किया गया था जिसमें एक छोटी बच्ची कारा ने अपने पेरेंट्स को यह कनविंस करने के लिए नोट लिखा था कि उसकी स्कूल की एक सप्ताह की और छुट्टियां हैं। उसने पेरेंट्स को कहा था कि यह नोट स्कूल से आया है और उसे यह लेटरबॉक्स में मिला।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें