Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी से पैसे बचाकर सीक्रेट जगह पर रखे थे लेकिन कुत्ते ने इस शख्स को बर्बाद कर दिया, जानें कैसे?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 11:15 AM (IST)

    एक इंसान ने बड़ी मुश्किल से कुछ पैसे अपनी बीवी से बचाकर ऐसी जगह रखे थे कि वो ना जान पाए लेकिन कुत्ते ने काम खराब कर दिया।

    एक शख्स ने कुछ पैसे अपनी पत्नी से छिपाकर रजाई में डाल रखे थे लेकिन ये भांडा उसके घर में रहने वाले कुत्ते ने ही फोड़ दिया।

    चाइना में एक इंसान ने करीब 3,800 युआन अपनी पत्नी से छुपा कर रजाई में रखे थे। सुबह जब पत्नी उठी तो उसने देखा कि उनके घर पर रहने वाले कुत्ते ने रजाई को तो काट-पीट दिया ही था, साथ ही उसे कई नोटों ने टुकड़े भी दिखे। हैरान-परेशान पत्नी ने जब अपने पति से पूछा तो उसने स्वीकार किया कि करीब 3,800 युआन (400 डॉलर) उसने रजाई में छुपा कर रखे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- अगर आपका ब्लड ग्रुप है नेगेटिव तो आप इस धरती के नहीं हैं!

    पढ़ें- Free, Free, Free: ये कंपनी आपको जिंदगी भर बर्गर और कोल्ड ड्रिंक फ्री में देगी पर एक शर्त है...

    मज़ेदार बात है कि ये कुत्ता उनका खुद का भी नहीं था। एक दोस्त, जो कि कहीं चला गया था, उसकी मदद करने के लिए उन्होंने इस कुत्ते को कुछ दिन के लिए अपने घर पर रखा था। लेकिन कुत्ते ने जो कारनामा दिखाया, वो इस शख़्स को बहुत महंगा पड़ गया। बेचारे के रुपये तो बर्बाद हो ही गए, साथ ही पत्नी से फटकार अलग पड़ी। पति की हालत कुत्ते से भी बदतर हो गयी!

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner