Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरा गौर से देखें इस सेल्फी को, इन दो लड़कियों के साथ भूत भी है

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 02:39 PM (IST)

    दो लड़कियां मौज-मस्ती करने पब गईं थी जब मौज-मस्ती कर ली तो उन्होंने अपनी सेल्फी भी ले ली और पब से घर वापस लौट आईं लेकिन इस सेल्फी में भूत नजर आने लगा तो हुआ हंगामा...जानिए

    सोचिए क्या हो अगर आप मस्ती के मूड से किसी पब में जाएं लेकिन वहां आपके साथ कुछ ऐसा हो जाए जिसे आप जिंदगी भर जब भी याद करें, बुरी तरह से डर जाएं? मौज-मस्ती के लिए कोई प्राकृतिक जगह घूमना पसंद करता है ‌तो कोई पब में जाना। कुछ इसी तरह से इंग्लैंड के न्यूकैसल में रहने वाली दो सहेलियां केयली एटकिंनसन और विक्टोरिया ग्रीव्स एक पब में गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब वो पब से बाहर निकल रही थी तो पब लगभग खाली हो चुका था। उन दोनों ने पब के बाहर अपनी कई सेल्फी खींची। इसके बाद दोनों अपने घर चली गई।

    पढ़ें- अगर आप भी ये मानते हैं कि लंका में आग हनुमानजी ने लगाई थी तो आप गलत हैं!

    अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक घर लौटने के बाद जब पेशे से नर्स विक्टोरिया ने केयली के साथ ली गई सेल्फी को स्नैपचैट पर अपलोड कर दी। केयली ने विक्टोरिया को फौरन फोन किया और उसे बताया कि वो एक बार फिर से पब के बाहर ली गई सेल्फीज को देखे।

    पढ़ें- जब बहने लगी फ्रेच वाइन की नदी, जानिए आखिर ऐसा हुआ क्यों?

    पहले तो विक्टोरिया को तस्वीरें देखने पर कुछ समझ नहीं आया। पर, दोस्त के बताने पर उसने गौर किया तो देखा कि सेल्फी में उन दोनों के अलावा बीचोबीच एक भूत भी है। वो एक बूढ़ी औरत का भूत था जिसने विक्टोरियल स्टाइल के कपड़े पहने हुए थे। वो हंस रही थी और उसकी हंसी बड़ी डरावनी सी दिखी।

    देखते ही देखते भूत वाली सेल्फी वायरल हो गई। विक्टोरिया तो इस घटना के बाद इतनी डर गई कि उसने फौरन वो तस्वीर डीलीट कर दी। छह साल पुरानी दोनों सहेलियों ने ये तय किया कि अब वो कभी उस पब में नहीं जाएंगी।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें