गर्लफ्रेंड उसे मारती रही और वो उसे प्यार करता रहा फिर जो हुआ वो देखने लायक है
प्यार करना और उसे निभाना कोई बच्चों का खेल नहीं है, इसमें एक दूसरे पर विश्वास करना बहुत जरूरी होता है अगर नहीं है तो आपकी भी इसी वीडियो की तरह हालत होगी, देखें जरा...
रिश्ते भी अजीब होते हैं, जब कोई किसी से प्यार करता है तो उस पर सब कुछ लुटाने को तैयार हो जाता है और जब वही प्यार नफरत में बदलता है तो भयानक रूप ले लेता है।
गर्लफ्रेंड-ब्यॉयफ्रेंड के बीच की नोंकझोंक तो आम बात है पर इस वीडियो को देख उड़ जाएंगे आपके होश। गर्लफ्रेंड-ब्यॉयफ्रेड के बीच एक विवाद ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि गर्लफ्रेंड को सड़क पर ही खानी पड़ गई मार। सनकी ब्यॉयफ्रेड ने पहले की हाथापाई फिर गले लगाकर किया प्यार और फिर सड़क पर गिराकर उसे पीटा।
पढ़ें- Video: बेटा दांत के दर्द से था बेहाल, पिता ने हेलीकॉप्टर से दिया निकाल
कैमरे में कैद इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक लड़की अपने ब्यॉयफ्रेड पर काफी गुस्सा है। पार्किंग जोन में खड़े होकर वो अपने रशियन प्रेमी को काफी अपशब्द बोल रही है और गालों पर थप्पड़ मार रही है। ब्यॉयफ्रेंड भी खड़े-खड़े पिट रहा है और अपनी गर्लफ्रेंड को समझाने की कोशिश कर रहा है। उसे खींच कर चुंबन कर रहा है।
पढ़ें- ये महिला जब रोती है तो उसकी आंखों से आंसू नहीं पत्थर निकलते हैं, यकीन नहीं तो पढ़ें इसे
देखते ही देखते प्रेमी का गुस्सा बढ़ जाता है और वो अपनी गर्लफ्रेंड को जमीन पर लिटाकर पीटने लगता है। हाथापाई करना शुरू कर देता है। बीच-बीच में उसका प्यार भी जागता रहता है और वो उसे गले भी लगाता रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं उस लड़की को बचाने आई एक महिला पर भी वो आदमी हमला करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।