Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते के प्रेम में की सारी हदें पार...

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2015 02:43 PM (IST)

    कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 12वीं कक्षा की छात्रा प्यार में मानो अपनी सुध-बुध ही खो बैठी है और वो भी एक कुत्ते के प्रेम में।

    कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 12वीं कक्षा की छात्रा प्यार में मानो अपनी सुध-बुध ही खो बैठी है और वो भी एक कुत्ते के प्रेम में।

    जी हां, चौंक गये न आप छात्रा ने कुत्ते को लेकर सारी हदें पार की दी है। छात्रा कुत्ते को ही अपना ब्वॉयफ्रेंड मानती है। जब छात्रा के कमरे से उसके परिजनों को अश्लील साहित्य मिला तो वे लोग उसे मनोचिकित्सक के पास ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्तो के साथ सोने के लिए पति को छोड़ा

    क्यों कार में ही कुत्तों संग सोती है यह महिला

    सूत्रों के अनुसार लगभग 5 साल पहले छात्रा के पिता के जर्मन शेफर्ड कुत्ते को घर लाये थे। जैसे-जैसे कुत्ता बड़ा होता गया उस छात्रा का लगाव कुत्ते के साथ बढ़ता गया। वह रात-दिन उसके साथ ही रहती थी। कुत्ते के प्रति बढ़ता हुआ पागलपन जब छात्रा की सहेलियों को पता चला तो उन्होंने ही उसके परिजनों को इस बारे में बताया। परिजन सारी बातें सुनकर बुरी तरह घबरा गये और उस कुत्ते को एक एनजीओ को सौंप दिया। लेकिन छात्रा उससे अलग होकर परिजनों को आत्महत्या की धमकी देने लगी। इकलौती बेटी की ऐसी बातें सुन उसके माता-पिता घबरा गये और कुत्ते को वापस घर ले आये। अब उन्होंने उस कुत्ते को एक पिंजरे में रखा हुआ है और उसकी देख-रेख के लिए एक वॉचमैन भी रखा गया है।

    इस महिला को पसंद है कुत्ते की तरह रहना