Move to Jagran APP

21 साल का छोटा बच्चा

आमतौर पर बच्चों का रंगरूप और कद काठी माता-पिता से मिलता-जुलता होता है। इसलिये कई बार भाई-बहन भी एक जैसे दिखते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने परिवार वालों से बिल्कुल भी मैच नही करते।

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 18 Dec 2015 01:11 PM (IST)Updated: Fri, 18 Dec 2015 01:20 PM (IST)

आमतौर पर बच्चों का रंगरूप और कद काठी माता-पिता से मिलता-जुलता होता है। इसलिये कई बार भाई-बहन भी एक जैसे दिखते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने परिवार वालों से बिल्कुल भी मैच नही करते।

जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में रहने वाले निक स्मिथ की लंबाई महज 35 इंच, लगभग तीन फुट है जबकि उनके दोनों भाई लंबाई में 6.5 फुट हैं। 21 साल के निक स्मिथ भले ही बालिग है लेकिन उनकी लंबाई एक तीन साल के बच्चे के बराबर है।

हैरान करने वाली बात यह है कि निक के दो भाई लेवी (18) और ट्रेविस (24) की लंबाई सामान्य से अधिक है।

दरअसल निक ओस्टियोडाइसप्लास्टिक प्रिमोरडीयल ड्वारफिज्म, टाईप 2 नामक दुर्लभ बीमारी से पीडि़त है जिसकी वजह से उनका शारीरिक विकास रुक गया है।

मां की ममता के आगे हार गयी मौत

जन्म से सिला हुआ था इस बच्ची का मुंह

डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की उम्र बहुत कम होती है। निक के माता-पिता उनका इलाज कराने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। निक की मां का कहना है कि जितना भी समय बचा है, परिवार निक को सारी खुशियां देना चाहता है। उनका कहना है कि निक बहुत खुशमिजाज है। उनका शरीर छोटा होने पर भी काफी मजबूत है। वह अकसर एक हाथ से पुशअप्स कर लडकियों को आकर्षित करने की कोशिश भी करते हैं।

प्लास्टिक से लेकर गोंद तक खा जाती है यह लड़की

8 साल की बच्ची हर माह कमाती है 80 लाख


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.