Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 साल बाद इंसान बन जाएगा भगवान!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2016 05:10 PM (IST)

    ऊपर जो हेडलाइन जो आप पढ़ रहे हैं वो पूरे होश में लिखी गई है...आप खुद जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये कैसे हो सकता है...तो इस तरह से ये बात मुमकिन हो सकती है।

    अब तक आप और हम भगवान होने की कथाएं और कहानियां ही सुनते आ रहे हैं। हमने कईयों बार कथाओं ने इंसान के भगवान होने की बातें सुनी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ सालों के बाद इंसान में भगवान बनने की ताकत आ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां ये दावा एक इतिहासकार ने किया है कि 200 सालों के बाद एक आम इंसान दैवीय शक्तियां जुटा लेगा। इतना ही नहीं पैसों की बदौलत इंसान अपने मन के मुताबिक खुद के शरीर की संरचना को बना भी सकता है या फिर बिगाड़ भी सकता है।

    पढ़ें- गजब! इस शख्स का है दुनिया में सबसे बड़ा मुंह, पूरी केन समा जाती है इसके मुंह में

    इतना ही नहीं पैसों की ताकत का इस्तेमाल कर इंसान मौत पर भी काबू पा लेगा और जब तक चाहेगा, तब तक जिएगा। जी हां ये दावा किया है कि येरूसलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी के इतिहासकार युवल नोह हरारी ने हरारी के मुताबिक अगले 200 साल बाद पैसे वाले लोग खुद को लंबे समय तक जिंदा रख सकेंगे।

    पढ़ें- नहाते समय क्या आप भी करते हैं ये 'गंदा काम'

    उनके मुताबिक ये कारनामा बायोटेक्नोलॉजी और जेनेटिक इंजीनयरिंग की मदद से होगा। जिसका खर्च बहुत ज्यादा होगा। ऐसे में पैसे वाले लोग इसकी बदौलत जिंदगी और मौत पर भी पूरा काबू पा लेंगे।

    प्रोफेसर हरारी के मुताबिक अगले 200 साल बाद आधुनिक मनुष्य इतना सक्षम हो जाएगा कि बायोटेक्नोलॉजी और जेनेटिक इंजीनयरिंग की प्रक्रिया के जरिये वह एक तरह से दैवीय शक्तियां हासिल कर सकेगा।

    रोचक, रोमांचर और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner