Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटा शकील का दावा, 'ललित मोदी को मारने गया था बैंकॉक'

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2015 04:26 PM (IST)

    अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील ने आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। एक टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में उसने दावा किया कि 'हम उसे बैंकॉक में मारने वाले थे। लेकिन थोड़े लेट हो गए और वह वहां से

    नई दिल्ली। अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील ने आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। एक टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में उसने दावा किया कि 'हम उसे बैंकॉक में मारने वाले थे। लेकिन थोड़े लेट हो गए और वह वहां से निकल गया। उसको तो हमें मारना ही था। लेकिन क्रिकेट से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वह दूसरा मामला था। क्रिकेट की वजह से मारना होता तो हम उसे उसी वक्त मार देते, जब वह मुंबई में घूमता रहता था। वह हमारे बिजनेस का मामला था, जिसमें हमें ललित मोदी से 1000 करोड़ रुपये लेने थे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि शकील ने नहीं बताया कि वह मामला क्या था। यह बताए जाने पर कि ललित मोदी लंदन में पुलिस से सुरक्षा मांग रहे हैं, छोटा शकील ने कहा- 'उन्होंने हमारा पैसा दे दिया। अब वह घूम-फिर सकते हैं। अब वह जब चाहें भारत आ सकते हैं, जो करना है करें। वह हमारे नाम का आसरा ले रहे हैं। उन्हें डी कंपनी के नाम का आसरा रहा है, जिसे अच्छा करना है वह भी हमारा नाम लेता है और जिसे बुरा करना है वह भी हमारा नाम लेता है।'

    पत्रकार अक्षय सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंचे राहुल और केजरीवाल

    पढ़ें: व्यापमं घोटाला: पत्रकार की संदिग्ध मौत, जांच का आश्वासन