Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिक से बर्बरता पर पाकिस्तान को सबक सिखाएगी भारतीय सेना

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 06:50 AM (IST)

    सेना ने भी एलान किया कि शहीद सैनिकों पर पाक की कायरतापूर्ण हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । नियंत्रण रेखा के पास माछिल में तीन भारतीय सैनिकों के साथ पाकिस्तान की नापाक और बर्बर हरकतों का भारत की फौज मुंहतोड़ जवाब देगी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर ने माछिल में भारतीय जवानों की हत्या कर शव क्षत-विक्षत करने की पाक की घिनौनी हरकत पर सख्त जवाबी कार्रवाई करने की सेना को खुली छूट दे दी है। सेना ने भी एलान किया कि शहीद सैनिकों पर पाक की कायरतापूर्ण हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक में मौजूदा तनाव के बीच माछिल की इस घटना के बाद दोनों देशों के रिश्ते और खराब होना तय माना जा रहा है। खासकर यह देखते हुए कि एक महीने के भीतर सीमा पर भारतीय जवान की हत्या कर उसका सिर काट लेने की पाकिस्तान की यह दूसरी घिनौनी हरकत है। पाक की इस बर्बरता पर भारत के बेहद तीखे तेवर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद ही रक्षामंत्री ने सेना को इसका मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दे दिया।

    तस्वीरें: पाक की बर्बरता के शिकार शहीद प्रभु सिंह का आज था जन्मदिन

    माछिल में तीन जवानों की नियंत्रण रेखा पर हत्या के बाद एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने की घटना की खबर आते ही उप थलसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने मनोहर पर्रीकर से मुलाकात की। इस दौरान रावत ने रक्षामंत्री को पाक की कायराना कार्रवाई के साथ भारतीय फौज की जवाबी रणनीति पर चर्चा की।

    सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग इस समय चीन के सरकारी दौरे पर हैं और उनकी गैरमौजूदगी में रावत सेना मुख्यालय की कमान संभाल रहे हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार इसी दौरान रक्षामंत्री ने पाक को इस कृत्य का सबक सिखाने के लिए माकूल जवाब देने का सेना को निर्देश दिया। इसके बाद सेना ने भी एक संक्षिप्त बयान जारी कर एलान किया कि माछिल की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही पाकिस्तानी फौज की हरकतों से भारत-पाक के बीच उड़ी घटना से पनपा तनाव और गहराता जा रहा है।

    हालांकि संघर्ष विराम के उल्लंघन पर भारत भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है और पाक फौज को कई मौकों पर भारी क्षति पहुंचायी गई है। अभी पिछले हफ्ते ही खुद पाकिस्तान सरकार और सेना ने सीमा पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में उसके 9 जवानों के मारे जाने की बात कबूल करते हुए भारत से आधिकारिक विरोध भी दर्ज कराया था।

    सरकारी सूत्रों का साफ कहना है कि माछिल की घटना बर्बर ही नहीं बल्कि बेहद संवेदनशील भी है। इसीलिए इसका बदला चुकता करने की कार्रवाई भारतीय फौज जल्द करेगी। ताकि अगले हफ्ते रिटायर हो रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ ही नहीं उनके उत्तराधिकारी को भी सीमा पर जवाबी कार्रवाई की बदल चुकी भारत की रणनीति का साफ संदेश दिया जा सके।

    पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : पाक सैनिकों के हमले में 3 जवान शहीद, शव के साथ बर्बरता